Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: होली के साथ गर्मी की शुरुआत, बाड़मेर में पारा 40 के पार, जानें आने वाले दिनों का हाल

राजस्थान में होली के साथ गर्मी की शुरुआत हो गई है। बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, साथ ही जयपुर और भरतपुर में हल्की बारिश हो सकती है।

Rajasthan Weather Update: होली के साथ गर्मी की शुरुआत, बाड़मेर में पारा 40 के पार, जानें आने वाले दिनों का हाल

जयपुर। होली के साथ गर्मी की शुरुआत भी हो चुकी है। राजस्थान के कई शहर की धूप से झुलसने लगे हैं। हाल ही में बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम पारी में भी बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है। अभी तक सबसे कम पर अंता का रिकॉर्ड किया गया। जबकि होली के दिन मौसम बिल्कुल साफ रहा। हालांकि कई जगह बदल भी छाए रहे। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है अगले दो दिनों तक इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 

2 दिन में बदलेगा  मौसम का मिजाज 

आने वाले 2 दिन में प्रदेशवासियों को गर्मी की मार से थोड़ी राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 48 घंटे में पर 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। जबकि बाड़मेर के आसपास के क्षेत्र में भी अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर पारा 40 डिग्री से गिरकर 36 और 37 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। 

जयपुर- भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना 

जयपुर से लेकर भरतपुर संभाग में 16 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है हालांकि अन्य जगहों पर मौसम बिल्कुल सामान रहेगा। लेकिन मौसम विभाग का कहना है खोलने के बाद गर्मी की शुरुआत होगी आने वाले दिनों में पारा और भी ज्यादा चढ़ेगा।