जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने 18 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर और करौली जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

राजस्थान का मौसम बदल रहा है और ठंड खत्म होने के साथ गर्मी ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार यानि 18 फरवरी को राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और साथ ही प्रदेश के इन 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर और करौली जिलों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की आशंका है। 19 फरवरी के बाद फलोदी, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कैसा रहा कहां का तापमान
राजस्थान में बीते सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया था। तो वहीं 14 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। इसी तरह 16 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था। बता दें कि सबसे अधिक रात का तापमान जयपुर का 17.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
प्रदेश की राजधानी के मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और मंगवार की सुबह 5 बजे से यहां पर बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, इसके बाद करीब 7.30 बजे तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। जयपुर में मंगलवार की सुबह 7.30 बजे का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तो वहीं आज राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।