भाजपा सरकार की बड़ी पहल, 3.25 करोड़ लोगों को पानी की किल्लत से मिलेगी राहत
राजस्थान में जल संकट से जूझ रहे 17 जिलों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार ने राम जल लिंक परियोजना की शुरुआत की है। इस परियोजना से 3.25 करोड़ लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा

राजस्थान की भाजपा सरकार लगातार जनहित कार्यों में लगी हुई है, अब प्रदेश सरकार ने पानी की कमी से जूझ रहे 17 जिलों की परेशानी को दूर करने का निर्णय लिया है। सरकार ने पानी की कमी के लिए लिए नई योजना बनाई है। इस योजना से इन जिलों के 3.25 करोड़ लोगों को राम जल लिंक परियोजना के अंतर्गत पानी मुहैया कराया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत लाखों परिवारों को जल संकट से राहत मिल जाएगी।
17 जिलों की जल आपूर्ति
प्रदेश के 17 जिलों में बसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने के लिए और इसके अलावा किसानों एवं पशुपालकों को पशुपालन एवं कृषि के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान कई दशकों से गंभीर जल संकट से जूझ रहा है और अब राजस्थान सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने का निर्णय ले लिया है।
भजनलाल सरकार की बड़ी पहल
भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल में, पानी की आपूर्ति और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए राम जल सेतु परियोजना के अंतर्गत बैराज, कृत्रिम जलाशय और बांधों तैयार किए गए है। प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत अजमेर और अलवर में दो कृत्रिम जलाशय बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा ईसरदा और डूंगरी में बांध बनाने और बीसलपुर बांध की जल संग्रहण क्षमता में 0.50 मीटर बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा है। प्रदेश में जल संकट के मुद्दे पर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है।
इस मामले पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहली वाली अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर इस परियोजना को लटकाया हुआ था और इस पर राजनीति करके जनता को सिर्फ गुमराह करते रहे। लेकिन हमारी सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत सबसे मजबूत आधार नवनेरा बैराज का निर्माण पूरा करके 17 जिलों के पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।