Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में फैमिली का घूमना हुआ आसान, वन विभाग ने एंट्री टिकट के दाम घटाए

राजस्थान में अब पर्यटकों को कम खर्च में खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर करने का मौका मिलेगा। वन विभाग ने एंट्री टिकट, कैमरा चार्ज और वाहन किराए में भारी कटौती की है। भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट ₹145 से घटाकर ₹30 और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 से घटाकर ₹75 कर दिया गया है।

राजस्थान में फैमिली का  घूमना हुआ आसान, वन विभाग ने एंट्री टिकट के दाम घटाए

राजस्थान में हर दिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है और विदेशीयों को यहां की संस्कृति खूब पसंद आती है। वन विभाग ने प्रदेशभर के कंजर्वेशन रिजर्व और कुछ खास पर्यटन स्थलों पर एंट्री टिकट, कैमरा और वाहनों के किराए को घटा दिया है। इससे अब पर्यटकों का उदयपुर के फूलों की घाटी, पुरोहितों का तालाब, मेवाड़ जैव विविधता पार्क और बड़ी पाल जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमना अब काफी सस्ता हो गया है।

वन विभाग न टिकट कीमत घटाई

बता दें कि वन विभाग ने भारतीय पर्यटकों का टिकट 145 रुपये से कम करके 30 रुपये कर दिया है, तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 550 रुपये से कम करके मात्र 75 रुपये कर दिया है। विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि टिकट की कीमत ज्यादा होने से पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही थी।

इसके अलावा नए नियमों के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों और दिव्यांगजनों को पर्यटन स्थलों पर आना फ्री कर दिया है। वन विभाग के अनुसार हर दो साल में टिकट दरों में 10% का इजाफा होगा। हर दो साल में 1 अप्रैल को एंट्री और सरचार्ज में 10% तक की वृद्धि होगी।

पर्यटकों का आना हुआ कम 

इसके पिछले साल जून में वन विभाग ने इन्ही टिकट कीमतों को बढ़ा दिया था, जिससे पूरे प्रदेश में पर्यटकों का आना कम हो गया था। मेवाड़ जैव विविधता पार्क में पहले रोजाना कम से कम 100 पर्यटक आते थे, लेकिन टिकट महंगे होने के बाद पर्यटकों की संख्या घटकर 10 में ही सिमट गई है। तो वहीं फूलों की घाटी में करीब 200 से ज्यादा पर्यटक आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर केवल 100 रह गई है।

लेकिन पुरोहितों का तालाब एक प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन है, जहां पर पर्यटकों की संख्या पर ज्यादा असर नहीं पड़ा था। इसलिए वन विभाग ने एंट्री टिकट की कीमत कम करने का प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय भेजा था, जिसको वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी थी। अब नई टिकटों की कीमत को फिर से पुरानी कीमत के समान कर दिया है।