राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी पर जोगाराम पटेल का कड़ा संदेश: अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे
Prem Chand Bairwa: राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी पर मंत्री जोगाराम पटेल का सख्त बयान, कहा- अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा, पुलिस कर रही जांच।

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक गंभीर घटनाक्रम ने हलचल मचा दी है। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी मिलने के मामले में सरकार की प्रतिक्रिया बेहद सख्त और स्पष्ट रही है। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसे कानून के शिकंजे में लाकर दम लेंगे।
जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री पटेल ने बताया कि धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है और पुलिस लगातार इस दिशा में सक्रिय है। उन्होंने दोहराया कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, उसकी मंशा अगर गलत है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पटेल ने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ चर्चा में आने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ऐसी मानसिकता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ वक्त पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जेल से धमकी मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी तक पुलिस पहुंच गई थी।
इस मौके पर राजस्थान दिवस को लेकर भी मंत्री ने अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत और परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य सरकार ने चैत्र नवरात्र के दौरान राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इतिहासकारों के अनुसार, राज्य की नींव भी चैत्र नवरात्र में ही रखी गई थी।
सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए पटेल ने बताया कि पहला कार्यक्रम बाड़मेर में महिलाओं को समर्पित रहा, दूसरा किसानों के लिए बीकानेर में आयोजित हुआ, और अब तीसरा कार्यक्रम भरतपुर से शुरू होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास पर केंद्रित है।
मंत्री ने राजस्थान हाईकोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया, और उम्मीद जताई कि जल्द ही तीन और न्यायाधीशों की नियुक्ति हो सकती है।