Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'सरकार करे स्टे ऑर्डर का पालन', SI Paper Leak पर हाईकोर्ट का कड़ा रूख, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई। अदालत ने सरकार को स्टे ऑर्डर मानने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 9 जनवरी को देगी। जानें न्यायालय ने और क्या कुछ कहा। 

'सरकार करे स्टे ऑर्डर का पालन', SI Paper Leak पर हाईकोर्ट का कड़ा रूख, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में एसआई भर्ती पेपर लीक मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। सोमवार को हाईकोर्ट में एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया, जब तक अगली सुनवाई नहीं हो जाती तबतक सरकार कोई भी आदेश जारी नहीं कर सकती हैं। बता दें, अदालत ने कहा स्टे ऑर्डर का पालन सही से किया जाना चाहिए, अगली सुनवाई की तारीख 9 जनवरी तय की गई है। दरअसल, ये आदेश याचिकाकर्ताओं की अपील पर दिया गया है। जिसमें कहा गया था, सरकार ने ट्रेनी एसआई को फील्ड में भेजने का आदेश देकर कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। 

भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र 

गौरतलब है, बीजेपी सरकार ने भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच के लिए एसओजी का गठन किया है। जो लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी सरकार को भर्ती परीक्ष रद्द करने की सिफारिश भेज चुकी है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया। जानकारी के अनुसार, अभी तक की कार्रवाई में 20 से ज्यादा एसआई सस्पेंड और 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई अरेस्ट किये जा चुके हैं। हालांकि कुछ जमानत पर बाहर आ गए थे। जिन्हें सरकार ने फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेज दिया था। इसी बात से छात्र नाराज हैं। 

किरोड़ीलाल मीणा ने साधी चुप्पी 

इससे इतर एसआई भर्ती लीक मामले में सियासत भी खूब हो रही है। हनुमान बेनीवाल समेत कई विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हैं तो खुद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस मसले पर चुप्पी साध ली है। बीते दिनों उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, सारी रिपोर्ट आ चुकी हैं। सारे सबूत सामने हैं। अब भर्ती परीक्षा रद्द करना सीएम के हाथों में हैं। ऐसे में अब युवा सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।