Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

श्री सांवलिया सेठ की गिनती 12 करोड़ के पहुंची पार, क्या टूटेगा बीते साल का रिकॉर्ड? पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ के भंडार दिन पर दिन रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। बीते 14 मार्च को राजभोग आरती के बाद खोले गए भंडार में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है। श्री सांवलिया सेठ के भंडार को डेढ़ माह बाद 14 मार्च को खोला गया।

श्री सांवलिया सेठ की गिनती 12 करोड़ के पहुंची पार, क्या टूटेगा बीते साल का रिकॉर्ड? पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बने श्री सांवलिया सेठ के भंडार दिन दोगुनी रात चौगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कि राजस्थान में बड़ी ही मान्यता है। एक तरफ जहां श्री सांवलिया सेठ की होली चर्चा में रही, तो अब दूसरी ओर श्री सांवलिया सेठ का करोड़ों का भंड़ारा सुर्खियों में हैं। भक्तों ने इतना चढ़ावा चढ़ाया कि गिनती के लिए लोग कम पड़ गए। जानिए श्री सांवलिया सेठ के भंड़ारे का अब तक का रिकॉर्ड..

भड़ारे का रिकॉर्ड, 12 करोड़ पार

चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ के भंडार दिन पर दिन रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। बीते 14 मार्च को राजभोग आरती के बाद खोले गए भंडार में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है। श्री सांवलिया सेठ के भंडार को डेढ़ माह बाद 14 मार्च को खोला गया। पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि की गिनती हुई थी। वही दूसरे चरण की गिनती सोमवार को हुई जिसमें 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई। दो चरणों में अब तक कुल 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपए की गिनती पूरी हुई हैं। वहीं, तीसरे चरण की गिनती आने वाले मंगलवार को पूरी होगी।

गिनती के लिए लोग पड़े कम!

श्री सांवलिया सेठ के भंड़ारे को गिनने के लिए सीसीटीवी कैमरे और मैन्युअल कैमरों की निगरानी में150 से अधिक लोग लगे हुए हैं। वही मण्डफिया के पांच बैंकर्स के मैनेजर समेत उनका स्टाफ द्वारा नोटों की गिनती कर राशि बैंक में जमा की जा रही है। बताते चले, भण्डार से निकली राशि के अलावा ऑनलाइन, मनीऑर्डर, भेंटकक्ष में प्राप्त सोना-चांदी और चढ़ावा राशि की गिनती होना बाकी हैं। बीते साल दिसंबर में 35 करोड़ रुपए से अधिक राशि, ढ़ाई किलो सोना और सवा क्विंटल से अधिक चांदी श्री सांवलिया सेठ के भंड़ारे में मिली थी।