राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड ने पिंक साफा पहन मनाई होली, बैसाखी पर चलने का वीडियो हुआ था वायरल
भारतीय टीम के पूर्व कोच और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अपने घर पर क्रिकेट खेलते समय पैर में चोट लग गई और वो आईपीएल से पहले लेग ब्रेस के साथ आरआर कैंप में शामिल हो गए।

एक तरफ देश में होली का जश्न है, तो दूसरी ओर होली के बाद आईपीएल का त्योहार आने वाला है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड का होली जश्न सोशल मीडिया पर वायरल है। राहुल द्रविड ने कैसे होली मनाई, जानिए...
राहुल द्रविड ने बांधा पिंक साफा
Happy Holi from Coach Sahab! ? pic.twitter.com/sNm9OajpFK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 14, 2025
भारतीय टीम के पूर्व कोच और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अपने घर पर क्रिकेट खेलते समय पैर में चोट लग गई और वो आईपीएल से पहले लेग ब्रेस के साथ आरआर कैंप में शामिल हो गए। लेकिन जब खिलाड़ियों ने रंगों का त्योहार मनाया, तो द्रविड़ भी सह-मालिक मनोज बडाले के साथ राजस्थानी पारंपरिक पोशाक पहनकर जश्न में शामिल हुए। जिसका वीडियो सामने आया है।
बैसाखी के सहारे चलते दिखे राहुल
इसी के साथ ही राहुल द्रविड़ का बैसाखी के सहारे चलने का वीडियो भी चर्चा में है। जहां वो खिलाड़ियों को मैदान में ट्रेनिंग देते हुए नजर आए। इसका वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है। इस दौरान द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए द्रविड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, द्रविड़ एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए थे।
राजस्थान को 23 को खेलना है पहला मैच
जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ही हाथों में है। राजस्थान ने आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम को जीत का इंतजार है। इस बार राजस्थान टीम का पहला मैच 23 मार्च को होगा। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है।