गर्मी से पहले राजस्थानवासियों के लिए खुशखबरी! अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, जाने पूरी बात..
देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में अब बिजली कनेक्शन प्रकिया को पूरी तरह डिजिटल रूप दिया गया हैं, अब लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

राजस्थान के लोगों को गर्मी आने से पहले तोहफा मिला है। अब बिजली का कनेक्शन लेना सुलभ हो गया है। सरकार ने इसे लेकर जो बदलाव किया है, वो लोगों के लिए सहूलियत लेकर आया है। इसमें ऑनलाइन सिस्टम को जोड़ दिया गया है। साथ ही इस पेपरलेस तरीके से प्रदेश को फायदा भी मिलेगा।
बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान
देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में अब बिजली कनेक्शन प्रकिया को पूरी तरह डिजिटल रूप दिया गया हैं, अब लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बिजली कनेक्शन के लिए ये ऑनलाइन मोड जयपुर, जोधपुर और अजमेर में शुरू हुआ हैं, जिसमें ई-मित्र एप्लीकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से इंटीग्रेट कर दिया है। जिसके बाद लोगों को बिल्कुल कम समय में बिजली का कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा। बिजली कनेक्शन के ऑनलाइन सिस्टम के लिए होने वाली इंस्पेक्शन और डिमांड नोट जारी करने का प्रोसेस ऑनलाइन हो गई है, जिसके बाद लोगों को तुरंत बिजली कनेक्शन मिल जाएगा।
प्रक्रिया से आएगी तेजी
राजस्थान में अब बिजली कनेक्शन से जुड़ी सेवाएं ज्यादा पारदर्शी और सुगम होंगी, लोगों को डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक अब सब-डिविजन कार्यालयों में मैन्युअल फाइल तैयार करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे पेपरलैस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, लंबित कनेक्शनों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन हो सकेगी। जिससे प्रक्रिया में तेजी आएगी, बिजली कनेक्शन के अलावा जल्द ही स्वीकृत विद्युत भार में बढ़ोतरी या कमी, नाम और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ई-मित्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी, नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर मिलेगी।
लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर
राजस्थान में पूरी तरह से ऑनलाइन की गई इस प्रक्रिया के चलते लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। राजस्थान में लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए दो से तीन बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही कागज़ी कार्यवाही में भी सभी दस्तावेज की जांच होती हैं। जिसके बाद बिजली कनेक्शन मिलता हैं। लेकिन अब ऑनलाइन मोड के चलते कनेक्शन में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बिजली कनेक्शन को तुरंत शुरू करने के लिए डिस्कॉम जेईएन साइट वेरीफिकेशन मोबाइल एप को एनसीएमएस के साथ जोड़ा गया है।