Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: राजस्थान में हादसों का सिलसिला जारी, महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, कई घायल

राजस्थान में सड़क दुर्घटनाएं: जयपुर, राजसमंद में हुए दर्दनाक हादसे, महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, कई घायल। सड़क सुरक्षा पर सवाल।

Rajasthan: राजस्थान में हादसों का सिलसिला जारी, महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, कई घायल

जयपुर। सूबे में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले राजधानी तो अब राजसमंद जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां चारभुजा स्थित मेवाड़-मरवाड़ा सीमा पर एक बस पलट गई। बताया जा रहा है बस महाकुंभ से वापस लौट रही थी। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस को किनारे हटाया। साथ ही घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, जहां पर दुर्घटना हुई है वह सबसे खतरनाक मोड़ों में माना जाता है जो सीमा के देसूरी नाल घाट की पंजाब मोड़ ढलान पर है। 

गंभीर रूप से घायल हुआ बच्चा

ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, देसूरी नाल घाट के पास बस पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर बस को ट्रैक्टर-जेसीबी और क्रेन की मदद से हटवाया गया। अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए बस का शीशा तोड़ना पड़ा। बस के पीछे हिस्से में 14 वर्षीय बच्चा फंसा हुआ था, जिसे डिग्गी तोड़कर बाहर निकाला गया है। बच्चा को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसका जिसका अस्पताल में चल रहा है। 

अक्सर होती है घटनाएं 

खैर, घायलों को जिला अस्पताल भेजकर रास्ता खुलवा दिया गया है। हादसे के कारण लोग लगभग दो घंटे तक जाम से जूझते ररहे। बता दें, ये जगह हादसों का केंद्र मानी जाती है। इसे सबसे खतरनाक रास्तों में गिना जाता है, जहां अक्सर घटनाएं होती रहती हैं बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदकर बैठा हुआ है।