बारिश ने दी गर्मी से राहत, राजस्थान के 21 जिलों में IMD का येलो अलर्ट, फिर लौटेगी तपिश
Rajasthan Rain Yellow Alert: राजस्थान में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी। जानिए कब तक मिलेगी राहत और कब लौटेगी गर्मी।

राजस्थान की तपती धरती पर आखिरकार राहत की फुहारें बरसी हैं। पिछले कई दिनों से झुलसाती गर्मी से जूझ रहे लोगों को बुधवार दोपहर के बाद मौसम ने चौंकाते हुए सुकून भरा झोंका दिया। आसमान में अचानक घिरे बादल, तेज हवाओं की सरसराहट और रिमझिम फुहारों ने मानो सूखते दिलों को राहत की सांस दी।
राज्य के कई जिलों में पारा लगातार 40 डिग्री को पार कर रहा था। बाड़मेर में तो तापमान 44.3 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे ज़िंदगी मानो थम सी गई थी। लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने इस तपिश पर ब्रेक लगा दिया है।
बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह राहत 12 अप्रैल तक बनी रहेगी।
हालांकि, पूर्वी राजस्थान फिलहाल इस राहत से अछूता रहा और वहां मौसम अब भी शुष्क बना हुआ है। सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं राज्य में हवा में नमी का स्तर 5 से 50 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। अजमेर, दौसा, नागौर, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर, प्रतापगढ़, टोंक और डूंगरपुर जैसे जिलों में भी मौसम का मिज़ाज बदला हुआ दिख सकता है।
12 अप्रैल तक राहत के आसार हैं, लेकिन इसके बाद गर्मी एक बार फिर अपनी दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 अप्रैल से अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान फिर से चढ़ने लगेगा। 14-15 अप्रैल के आसपास दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे एक बार फिर लू का नया दौर शुरू हो सकता है।