Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर आरोप, कहा- मेरे फोन टैप करा...

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी और फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे, जिसके बाद अब उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर आरोप, कहा- मेरे फोन टैप करा...

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बीच में भ्रष्टाचार के कुछ मामले उठाए थे, जिसमें 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार कर लिया था। जब मैंने सरकार से एसआई परीक्षा रद्द के लिए कहा तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। लेकिन उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, अब मेरे साथ वैसा ही हो रहा है।

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

किरोड़ी लाल मीणा ने आगे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई हुई है और मेरा फोन को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है, लेकिन सरकार के इस रवैये से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए थे और इसी तरह सीआईडी भी लगाई थी, लेकिन मैंने सबको चकमा दिया था।

मैं किसी से नहीं डरता 

किरोड़ी ने आगे भी कहा कि मैं कभी भी कोई बुरा काम नहीं करता हूं,  इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं, ना ही झुकता हूं और ना ही टूटता हूं।  मैं सच कहने से कभी नहीं चूकता। किरोड़ी ने आगे यह भी कहा कि मैं आशा करता हूं कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसी जाएगी और जिन लोगों ने मुंह का खाया हुआ उसको नाक से निकालेंगे। लेकिन मैं बहुत निराश हूं कि जिन आंदोलन को मैंने गहलोत सरकार में किया था और फिर हम सत्ता में आए, लेकिन अभी भी उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा। उन मुद्दों को भुला दिया गया है।

इसके पहले किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार से जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय गहलोत सरकार पर भी फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत होने का दावा किया था और इस मामले को विधानसभा व संसद में भी उठाया गया था।