Rajasthan Politics: कांग्रेस चुगलखोर पड़ोसन जैसी... सतीश पूनिया के बयान से मचा बवाल, रीट परीक्षा पर भी घेरा
Rajasthan Politics: रीट परीक्षा पर सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा कि भाजपा सरकार ने बिना विवाद परीक्षा कराई. साथ ही कांग्रेस पर "चुगलखोर पड़ोसन" जैसा तंज भी कसा. जानें और क्या कहा.

जयपुर: राजस्थान में हाल ही में संपन्न रीट परीक्षा को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह परीक्षा बिना किसी विवाद और बाधा के सफलतापूर्वक पूरी हुई. उन्होंने भाजपा सरकार को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस परीक्षा पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं, उसे पारदर्शिता और सख्ती के साथ संपन्न कराया गया.
"पेपर लीक से किया नौजवानों का नुकसान"
सतीश पूनिया ने कांग्रेस शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में बार-बार पेपर लीक हुए, जिससे राजस्थान के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए. यही कारण रहा कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र के वादे के अनुसार पेपर लीक जैसी घटनाओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है.
"कांग्रेस की आदत चुगलखोर पड़ोसन जैसी"
प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर उठे विवाद पर सतीश पूनिया ने इसे गैर-जरूरी बहस बताते हुए ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, सुभाष गर्ग के विशेषाधिकार हनन मामले पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ हंगामा खड़ा करने में माहिर है, लेकिन उसके पास कोई ठोस तर्क नहीं है.
सतीश पूनिया ने कांग्रेस की तुलना "चुगलखोर पड़ोसन" से करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने और राजनीतिक माहौल बिगाड़ने में लगा है, जिससे सदन की गरिमा प्रभावित हो रही है.
"भाजपा सरकार ने बिना इंटरनेट बंद किए परीक्षा कराई"
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान परीक्षाओं के समय इंटरनेट बंद कर दिया जाता था, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. भाजपा सरकार ने बिना इंटरनेट बंद किए परीक्षा संपन्न कराकर यह साबित कर दिया कि कड़े सुरक्षा उपायों के साथ पारदर्शिता बनाए रखी जा सकती है.
"कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं"
बिजयनगर मामले को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार पूरी तरह सक्षम है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों को भटकाने में लगा है, लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों पर पूरी तरह अमल करेगी और राजस्थान में सुशासन स्थापित करेगी.