Rajasthan: पुलिसकर्मियों के लिए किरोड़ी लाल मीणा का ऐलान, वर्दीधारियों ने क्यों किया होली का बहिष्कार ? जानें
राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों का समर्थन किया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में पुलिस जवानों ने खोली का बहिष्कार किया। पुलिस लाइन में होली उत्सव भी जमकर मनाया गया लेकिन बताया जा रहा है कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिसकर्मियों ने इस बार होली ना खेलने का फैसला किया है। इसी कड़ी में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का साथ पुलिसकर्मियों का मिला है। उन्होंने पुलिस वालों को आश्वासन दिया सभी मांगे पूरी की जाएंगी। बता दें, बीते कई महीनों से पुलिसकर्मी मांग कर रहे हैं कि उनकी वेतन विसंगति के साथ डीसीपी की जाए। हालांकि अभी तक इस मसले पर सरकार की ओर सेकोई फैसला नहीं किया गया है। जिस वजह से पुलिसकर्मी नाराज बताए जा रहे हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने पोस्ट कर कही बात
एक्स पर पोस्ट करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, होली ऐसा पर्व है जो रूठे हुए को भी मान लेता है। यह आनंददायक होने के साथ शिष्टाचार का त्यौहार है। ऐसे में मैं सभी पुलिसकर्मियों से आग्रह करता हूं ,आप कृपया होली के रंग में खुद को साराबोर करें। आपकी जो भी मांगे हैं, आप उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम मैं स्वयं करूंगा।
कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने नहीं खेली होली
गौरतलब है, बीते कई दिनों से राजस्थान पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया के जरिए होली बहिष्कार का ऐलान किया था। इस फैसले में इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक शामिल है। हालांकि सभी जगह पर एक जैसी तस्वीर सामने नहीं आ रही है कहीं जगह होली खेली जा रही है तो कई जगह पुलिस लाइन में हलचल नहीं दिखी।