Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: हादसे का शिकार हुआ कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बेटा, ICU में भर्ती

जयपुर में बड़ा हादसा! कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी की कार 60 फीट गहरी खाई में गिरी। जानें पूरी खबर। 

Rajasthan: हादसे का शिकार हुआ कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बेटा, ICU में भर्ती

जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का 23 वर्षीय बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया। बताया जा रहा है मंत्री के बेटे की कार 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मंत्री के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं बेटे की एक्सीडेंट की खबर सुन मंत्री भी अस्पताल के लिए रवाना हो गएष पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। 

किस वजह से हुआ हादसा? 

जानकारी के अनुसार यह हादसा कैबिनेट मंत्री के गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर हुआ। प्रद्युम्न जब कर चला रहे थे तभी उनके सामने एक कुत्ता आ गया। उन्होंने कुत्ते को बचाने के लिए ब्रेक लगाया और कार अपना संतुलन खोकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद धमाके की आवाज सुनकर लोगों का दिल दहल गया। आनन फानन में पहुंचे लोगों ने किसी तरह प्रद्युमन को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 

आईसीयू में भर्ती प्रद्युमन 

वहीं, पुलिस का कहना है प्रद्युमन को उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। घटना से पहले मंत्री बाबूलाल खराड़ी किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे लेकिन जैसे ही बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिली। उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि प्रद्युमन के सीने में चोट लगी है। आईसीयू में उन्हें निगरानी में रखा गया है हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।