Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: 'आप दलाली करते हैं...' रवींद्र सिंह भाटी पर भड़के ग्रामीण, हुई तीखी बहस, देखे Video

राजस्थान के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर ग्रामीणों से बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।  हड़वा गांव में लगभग एक महीने से किसान अपनी मांगों के लेकर धरने पर बैठे थे। जानें पूरा मामला और भाटी की सफाई।

Rajasthan: 'आप दलाली करते हैं...' रवींद्र सिंह भाटी पर भड़के ग्रामीण, हुई तीखी बहस, देखे Video

राजस्थान की राजनीति में इस वक्त रविंद्र सिंह भाटी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। शिव विधायक पर कोई राजनेता नहीं बल्कि उनकी क्षेत्र की जतना संगीन आरोप लगा रही है। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल है। जहां भाटी के सामने ग्रामीण उनपर दलाली करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बात से विधायक का पारा चढ़ जाता है और वह सफाई देने लगते है। इस पर वह कहते हैं, सबकुछ मजाक समझ रखा है, गांव वालों को विकास चाहिए ही नहीं। किसानों ने मुझे बुलाया था। मेरे ऊपर लगाए आरोप बिल्कुल गलत हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

भाटी पर क्यों भड़के ग्रामीण?

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शिव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हड़वा गांव का है। जहां किसान बीते एक महीने से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है, बिजली कंपनियों ने उचित मुआवजा नहीं दिया और हमारे खेतों में खंबे और तार लगा दिये। कई बार शिकायत करने पर भी जब बात नहीं बनी तो किसान धरने पर बैठ गए। ग्रामाीणों का आरोप है एक किसान परिवार भाटी के करीब है। इसलिए सारा काम केवल उनके कहने पर किया जा रहा है। भाटी अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

रवींद्र भाटी ने दी सफाई

वहीं, जब मामला बढ़ा तो रवींद्र भाटी ने सफाई देते हुए कहा, बिजली कंपनियां किसानों की बात नहीं सुन रह थीं। मेरे पास कई लोग इस बात की शिकायत लेकर आये थे। जब जनता ने मदद मांगी तो मैंने प्रशासन और बिजली कंपनियों से बात की। किसानों को उनका उचित मुआवजा मिलना चाहिए। मेरे ऊपर लगाए सभी आरोप निराधार है। मैं हमेशा किसानों के हित के साथ था और रहूंगा।