खाटूश्यामजी से ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर तक, भजन सरकार का बड़ा प्लान... बुजुर्गों का भी होगा ध्यान
CM Bhajan Lal News: राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान! खाटूश्यामजी मंदिर के लिए 100 करोड़, ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और तीर्थ यात्रा योजना पर भी बड़ा बजट. जानें भजनलाल सरकार की नई योजना.

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य के बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खुलकर खर्च करने जा रही है. सरकार ने देवस्थान विभाग के मंदिरों के पुजारियों के वेतन में वृद्धि करने के बाद अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6,000 लोगों को हवाई मार्ग से और 50,000 लोगों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा कराने का ऐलान किया है.
मंदिरों के जीर्णोद्धार पर बड़ा बजट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डूंगरपुर के श्री जाम्बुखंड भैरवजी मंदिर में आयोजित महोत्सव में इस विजन को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा हैं और उनकी भव्यता को बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है.
खाटूश्यामजी मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये
सरकार खाटूश्यामजी मंदिर को भव्य रूप देने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसके अलावा, त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, बेणेश्वर धाम, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर और मातृकुंडिया जैसे धार्मिक स्थलों के लिए भी विशेष विकास योजनाएं बनाई गई हैं.
ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और अन्य विकास कार्य
राज्य सरकार ने अजमेर के ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास का भी ऐलान किया है. इसके अलावा, गौतमेश्वर मंदिर (अरनोद प्रतापगढ़), करणी माता मंदिर और नीमच माता मंदिर (उदयपुर) जैसे कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भी कायाकल्प किया जाएगा.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
सरकार ने वरिष्ठजनों के लिए विशेष तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की है, जिसमें 6,000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा है. साथ ही, 50,000 श्रद्धालुओं को एसी ट्रेन से धार्मिक यात्रा भी शामिल है. इसके अलावा, अयोध्या, काठमांडू (पशुपतिनाथ) और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा सुविधा है.
देवस्थान विभाग के मंदिरों के लिए 161 करोड़ का प्रावधान
राज्य सरकार ने देवस्थान विभाग के मंदिरों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 161 करोड़ रुपये का बजट रखा है. साथ ही, मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये और पुजारियों का मासिक वेतन बढ़ाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है.