Happy New Year 2025: Jaipur में नये साल की धूम, सैलानियों से गुलजार पर्यटन स्थल, देखें Photos
नये साल का आगमन हो गया है। इसी बीच राजस्थान में भी खास अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन हुआ। कहीं युवाओं ने डीजे की थिरक पर डांस किया तो कोई घूमने पहुंचा। देखें नये साल की जश्न की तस्वीरें।

Happy New year 2025: देश-दुनिया में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है। राजस्थान में भी आतिशबाजी के साथ लोगों ने नूतन वर्ष का स्वागत किया। जयपुर, उदयपुर, जैसलमैर जैसे शहरों में पर्यटकों की भीड़ रही। हर जगह बस सैलानी नजर आए। वहीं, राजधानी जयपुर में भी युवाओं ने दिल खोलकर 2025 की बधाई। हवा महल से लेकर प्रसिद्ध किले पर्यटकों से गुलजार हैं। रातभर हुई आतिशबाजी से आसमान खिल उठा।
Happy New Year ? #Welcome2025 #HappyNewYear2025 #HappyNewYear
— Veeru (@i_veeru_07) December 31, 2024
From Jaipur pic.twitter.com/eoaXVlyF2S
जयपुर में आतिशबाजी से जगमगाया शहर
नई उमंग व नए उत्साह के साथ नव-वर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।??
— Mahendra Meena (@MahendraMeena__) December 31, 2024
HAPPY NEW YEAR 2025 ??#HappyNewYear #Jaipur ? pic.twitter.com/kJpIn07x2V
बाड़मेर में डीजे की धुन पर जमकर थिरके युवा
नए साल का #जश्न_द_हवेली रिसॉर्ट बाड़मेर! pic.twitter.com/tg1x7XmpQV
— एक नजर (@1K_Nazar) December 31, 2024
श्री राधा गोविन्द देव जी मंदिर में उमड़ा हुजूम
#नववर्ष_2025
— Nitesh Sharma (@niteshs88) January 1, 2025
इस शुभ अवसर पर जयपुर शहर के आराध्य देव श्री राधा गोविन्द देव जी मंदिर मंगला आरती के दर्शन किये #jaipur #गोविन्ददेव #राधागोविंददेव #mandir #2025 #NewYear pic.twitter.com/cnDi54qbi4