Rajasthan: 'सरकार को देना होगा जवाब' SI Paper Leak पर हाईकोर्ट की फटकार
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। जानिए अदालत ने क्या कुछ कहा।

जयपुर। प्रदेश में लंबे वक्त से एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। सरकार अक्सर हाईकोर्ट में मामला लंबित होने की बात कह कर जवाब टालती रही है लेकिन अब हाईकोर्ट ने ही सरकार को इस मसले पर लताड़ लगा दी हैष दरअसल लंबे वक्त से कोर्ट में पेपर लीक मामले की सुनवाई चल रही है। इस दौरान जस्टिस समीर जैन ने सरकार के रूख पर आपत्ति जताई और फील्ड ट्रेनिंग दिए जाने पर भी सवाल किये।
भजनलाल सरकार को हाईकोर्ट की फटकार
सुनवई के दौरान सरकार की तरफ से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा, सरकार ने कभी नहीं कहा कि वह भर्ती परीक्षा रद्द करेगी। फैसला लिया जाएगा जो कानूनी रूप से सही होगा। उनके इस बयान पर जस्टिस समीर जैन ने कहा, आप अंतिम फैसला अभी तक क्यों नहीं ले पा रहे हैं। जल्द से जल्द सरकार को निर्णय लेना चाहिए।
अदालत ने आगे कहा सी भर्ती परीक्षा में घोटाले की बात सामने आ रही है तो फील्ड ट्रेनिंग के लिए पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों को क्यों भेजा गया। क्या ऐसा करने से सिस्टम दुष्ट नहीं होता? सरकार कोर्ट में अलग-अलग बातें क्यों कह रही है।
पेपर लीक पर जल्द फैसला करें सरकार
हाई कोर्ट ने भजनलाल सरकार को आदेश दिया है कि वह इस मसले पर जल्द से जल्द फैसला करें साथ ही संकेत दिया दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद समय सीमा पर फैसला होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो हम जांच किसी एजेंसी को भी शॉप सकते हैं।
अब क्या करेगी भजनलाल सरकार ?
बता दें, विधानसभा चुनाव में पेपर लीक का मुद्दा जोरों शोरों से उछाला गया था और बीजेपी ने युवाओं से वादा किया था अगर प्रदेश में बीजेपी आती है तो पेपर लीक माफियाओं पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि एसओजी गठित करने और यहां तक सारे सबूत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जब भी इससे जुड़ा सवाल सरकार से पूछा जाता तो जवाब दिया जाता मामला कोर्ट में लंबित है। इसलिए फैसला नहीं लिया जा सकता। ऐसे में अब हाई कोर्ट टिप्पणी के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।