राजस्थान में हीटवेव का कहर: कोटा और बीकानेर में अलर्ट, बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री के पार
Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान में गर्मी का कहर जारी, बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री पार। कोटा और बीकानेर में हीटवेव अलर्ट, 10-11 अप्रैल को मौसम में बदलाव की संभावना।

राजस्थान की तपती जमीन पर इन दिनों गर्मी ने ऐसा रौद्र रूप ले लिया है कि सड़कों पर सन्नाटा और चेहरे पर चिंता नजर आने लगी है। बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इससे गर्मी का जो प्रकोप शुरू हुआ है, उसने प्रदेश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है।
बीकानेर, कोटा और जोधपुर संभागों में हीटवेव का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है, वहीं जयपुर और उदयपुर के इलाकों में भी लू के लक्षण महसूस किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने कोटा और बीकानेर में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
राजधानी जयपुर में दोपहर के समय सड़कों पर आमजन का निकलना कम हो गया है और लोग सुबह या शाम को ही घर से बाहर निकल रहे हैं। अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक के मामले भी बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट मोड अपनाया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। श्रीगंगानगर, अलवर, झुंझुनूं और भरतपुर में बूंदाबांदी की उम्मीद है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इस बीच लोगों को सलाह दी जा रही है कि दिन के तेज गर्मी वाले समय में घर से बाहर निकलने से बचें, पानी की भरपूर मात्रा लें और छांव में रहें। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की अपील की गई है।