Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा अनुदान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ओलावृष्टि से 33% से अधिक फसल क्षति झेल रहे किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 20 जिलों के 5897 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है, जिससे प्रभावित किसानों को कृषि-आदान अनुदान दिया जाएगा। इस फैसले से किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी आजीविका को संबल मिलेगा।

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा अनुदान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा अहम फैसला लिया है। सरकार ने ओलावृष्टि के कारण खरीफ की 33 प्रतिशत फसलों को खराब होने के बाद, इस से प्रभावित गांवों के किसानों को कृषि-आदान अनुदान वितरण किया जाएगा। इस निर्णय को सीएम भजनलाल शर्मा ने मानसून 2024 में बाढ़ और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद ही लिया गया था।

प्रदेश सरकार ने 20 जिलों के कुल 5897 गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है, जिससे इससे प्रभावित किसानों को सहायता मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधर सके। इसके बाद सरकार ने अन्य गांवों को भी अभावग्रस्त घोषित किया है।

भजनलाल सरकार का आदेश

बता दें कि राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए खरीफ फसलों में ओलावृष्टि से 33 फीसदी फसल खराब होने के कारण किसानों को आदान अनुदान वितरण करने के लिए हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने का ऐलान किया है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवंत सिंह ने इस बारे में कहा कि राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ़ प्रोसिडिंग्स) एक्ट 1952 के अंतर्गत जिला कलक्टर हनुमानगढ़ द्वारा खरीफ फसल सम्वत-2081(वर्ष-2024) में हुई ओलावृष्टि से खरीफ फसलों में खराबे की गिरदावर रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ की संगरिया तहसील के 9 गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है।

प्रदेश के कौन से गांवों को अभावग्रस्त किया घोषित

बता दें कि प्रदेश के नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, झालावाड़ जिले के 61, सवाई माधोपुर के 2, बारां के 1, बून्दी जिले के 486, अजमेर के 592, कोटा के 345, टोंक के 865, भरतपुर के 418, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, फलौदी के 207, पाली के 155, बालोतरा के 10, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, ब्यावर के 626, भीलवाड़ा के 564 जोधपुर के 262 और हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों को सरकार ने अभावग्रस्त घोषित किया है। इन गांवों में खराबे से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नॉम्र्स के अनुसार कृषि आदान अनुदान वितरण किया जाएगा।