राजस्थान सरकार का महाकुंभ में प्रदेशवासियों के लिए खास तोहफा, रहना, खाना और चिकित्सा सुविाधाएं मिल रहीं मुफ्त
प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेशवासियों के लिए खास इंतजाम किए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान मंडप तैयार किया गया है, जहां पर श्रद्धालुओं को रहने, खाने-पीने और चिकित्सा की सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही हैं।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने संगम तट पर काफी व्यवस्थाएं की हैं। इस महापर्व में हर एक प्रदेश से लोग आ रहे हैं, इसमें राजस्थान के भी लोग पावन गंगा में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। राजस्थान से हर दिन लोग निकल कर प्रयागराज जा रहे हैं ऐसे में प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रदेशवासियों का रहने और खाने पीने की जिम्मेदारी संभाल ली है।
राजस्थान के श्रद्धालुओं का रहना व खाना-पीना फ्री
जी हां प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा का प्रबंध किया है। राज्य सरकार ने महाकुंभ में एक विशेष राजस्थान मंडप तैयार करवाया है, जिसमें राजस्थान के श्रद्धालुओं को रहना, खाना-पीना और चिकित्सा की सुविधाएं फ्री में मिल रही हैं। राजस्थान का यह मंडप कैलाशपुरी मार्ग के सेक्टर 7 में प्लॉट नं. 97 पर राजस्थान मंडप के नाम से तैयार किया गया है।
मंडप में होटल जैसी व्यव्सथा
बता दें कि इस मंडप में श्रद्धालुओं को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। इसमें साफ सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। कमरे भी किसी होटल के कमरे की तरह ही नजर आ रहे हैं। खाने की भी क्वालिटी और जायके की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। राजस्थान के लोग अपने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की और उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा की खास अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन खास व्यवस्थाओं के बारे में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है और इसको ही सभी सिद्धियों का साधन माना गया है। उन्होंने आगे कहा कि 12 वर्षों के अंतराल के बाद इस महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है और इसमें स्नान करने की कुछ मुख्य पर्व हैं, जैसे मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि। इन दिनों में शाही स्नान का आयोजन होता है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए महाकुंभ में पवित्र स्नान, दर्शन और पूजन करें।