Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान सरकार ने लिया राशन डीलरों को राहत देने का फैसला, क्या हुआ बदलाव, जानिए एक क्लिक में...

केंद्र सरकार से मिलने वाला 90 रुपए प्रति क्विंटल और पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला 21 रुपए का अतिरिक्त कमीशन पहले की तरह जारी रहेगा। राशन डीलरों की लंबे समय से मांग थी कि बढ़ती लागत और महंगाई को देखते हुए उनका कमीशन बढ़ाया जाए। सरकार के इस फैसले से डीलरों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

राजस्थान सरकार ने लिया राशन डीलरों को राहत देने का फैसला, क्या हुआ बदलाव, जानिए एक क्लिक में...

राजस्थान सरकार ने राज्य के राशन डीलरों को राहत देने का फैसला किया है। जिसमें नई राशन कमीशन का ऐलान किया गया है। जिससे प्रदेश भर के राशन डीलरों को फायदा होगा, काफी समय से डीलर्स इसकी मांग कर रहे थे। कितनी प्रतिशत बढ़ाई गईं दरें, क्या हुआ बदलाव, जानिए इस पोस्ट में..

1 अप्रैल से लागू होगी नई दरें

राजस्थान सरकार ने राशन डीलरों को राहत देने का फैसला किया है। दरअसल, हाल ही में विधानसभा में राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने का मुद्दा भी उठा था। जिस पर जवाब देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया था कि इस साल के बजट में राशन डीलरों के कमीशन में वृद्धि करने का फैसला किया है। अब इस कमीशन बढ़ोतरी को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का फैसला लिया गया है। सरकार राशन डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी की है।

इस बढ़ोत्तरी में राशन डीलरों को प्रति क्विंटल 137 रुपए की बजाय 150.70 रुपए कमीशन मिलेगा। यानी सरकार ने कमीशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सरकार का ये फैसला प्रदेशभर के राशन डीलरों को राहत देगा। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। बता दें, राशन डीलर काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमीशन में जो बढ़ोत्तरी हुई है वो राज्य सरकार के हिस्से में की गई है। पहले सरकार राशन डीलरों को 100 किलोग्राम गेहूं के आवंटन पर 26 रुपए देती थी, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

सरकार के फैसले से डीलरों को मिलेगी राहत

केंद्र सरकार से मिलने वाला 90 रुपए प्रति क्विंटल और पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला 21 रुपए का अतिरिक्त कमीशन पहले की तरह जारी रहेगा। राशन डीलरों की लंबे समय से मांग थी कि बढ़ती लागत और महंगाई को देखते हुए उनका कमीशन बढ़ाया जाए। सरकार के इस फैसले से डीलरों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।