Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नहीं रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा ! राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया

SI भर्ती परीक्षा को लेकर के आज का दिन बेहद अहम रहा। आज भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करा दिया है। सरकार की ओर से दाखिल जवाब में क्या कहा गया जानिए-

नहीं रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा ! राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच  में राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द किए जाने के मामले में  सुनवाई की शुरूआत होने से पहले अपना जवाब पेश कर दिया है।

सरकार ने अपने जवाब में क्या कहा ?

सरकार ने अपने जवाब में साफ-साफ कह दिया है कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। इस मामले में SIT की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।

पासिंग आउट परेड पर है रोक

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 19 नवंबर 2023 को उलझी एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को पेपर लीक की वजह से यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। वहीं भर्ती के तहत चयनित ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड और तैनातियों पर रोक लगा दी थी। उस समय कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि मामले में अंतिम निर्णय आने तक परेड-पोस्टिंग हाई कोर्ट के आदेशों के अधीन रहेगी।

859 पदों पर होनी थी भर्ती

एसआई भर्ती परीक्षा 859 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई थी। वहीं अभी तक की जांच में पुलिस ने 50 ट्रेनी एसआई और 2 आरपीएससी सदस्यों समेत 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि इनमें से कई को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

SOG ने की थी ये सिफारिश

मामले में याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील का कहना है कि एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है. वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी इस पर सहमति जताई और महाधिवक्ता ने अपनी राय में कहा है कि भर्ती को रद्द किया जाए और 2021 में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, उनकी परीक्षा फिर से ली जाए। लेकिन इन तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने इस मामल में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।