जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें, सरकारी कामों पर लगेगा ब्रेक, 11 दिन में सिर्फ 3 दिन ही खुलेंगें दफ्तर
Rajasthan Government Office Holiday: राजस्थान में अप्रैल महीने में सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों की भरमार, 11 दिन में केवल 3 दिन खुलेंगे दफ्तर। जानिए पूरा कैलेंडर और छुट्टियों का संयोग।

अगर आप भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं और किसी जरूरी काम को लेकर टेंशन में हैं, तो जरा ध्यान दीजिए। अप्रैल का यह महीना राजस्थान में छुट्टियों की झड़ी लेकर आया है। अगले 11 दिनों में महज 3 दिन ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे, बाकी दिन या तो त्योहार के नाम पर बंद रहेंगे या वीकेंड की वजह से ताले लटके मिलेंगे। ऐसे में जिनके पास सरकारी काम पेंडिंग हैं, उन्हें आज यानी बुधवार को ही उसे निपटाने की सलाह दी जा रही है, वरना इंतजार लंबा हो सकता है।
इस महीने छुट्टियों का ऐसा अनोखा संयोग बना है कि सरकारी कर्मचारी भी चौंक गए हैं और जनता के काम लटकने तय हैं। 10 अप्रैल से शुरुआत हो रही है जब महावीर जयंती की वजह से अवकाश रहेगा। 11 तारीख को हालांकि ऑफिस खुला रहेगा, लेकिन 12 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की छुट्टी है। फिर शनिवार (13 अप्रैल) और रविवार (14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती) को भी दफ्तर बंद रहेंगे। यानी लगातार 5 दिन तक सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा रहेगा।
इसके बाद सिर्फ 15, 16 और 17 अप्रैल को दफ्तर खुलेंगे। लेकिन राहत की ये तीन दिन की खिड़की भी ज्यादा लंबी नहीं है। क्योंकि फिर 18 को गुड फ्राइडे की छुट्टी है, 19 को शनिवार और 20 को रविवार – यानी फिर से तीन दिन की लगातार छुट्टियां।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष बसंत जिंदल और राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि ऐसा दुर्लभ अवसर पहली बार देखा गया है। इस संयोग को लेकर कर्मचारी काफी उत्साहित हैं। कई लोग इन छुट्टियों को छोटे-मोटे ट्रिप के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं आम जनता को सलाह दी जा रही है कि वे जरूरी कागजी काम समय रहते निपटा लें, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े।