Rajasthan: लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज, राजस्थान सरकार का सख्त फरमान ! जानें पूरा मामला
राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत देर से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और निरीक्षण टीमें तैनात की गई हैं।

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार लापरवाही कर रहे अफसरों के रवैया के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। अब सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब जो भी सरकारी कर्मी देर या लेटलतीफी से दफ्तर पहुंचेंगे। उसे पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा, जनता के लिए उपलब्ध रहने और उनकी आवश्यकता के अनुसार काम करने के लिए अधिकारी और सरकारी कर्चमारी समय से दफ्तर पहुंचे। अक्सर लोगों को आवेदन पात्रता और प्रक्रिया समेत कई विषयों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए।
आदेश न मानने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बता दें, अधिकारियों की लापरवाही पर सरकार सख्त है। कहा कि अगर कोई अधिकारी इस आदेश को नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई होना तय है। दरअसल हाल ही में कई टीमों ने यह निरीक्षण किया था। जिसमें पाया गया 21 फीसदी राजपत्रित अधिकारी और 13फीसदी गैर राजपत्रित अफसर अनुपस्थित थे। ऐसे में आदेश है, अगर नियमों की अनदेखी की गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
फीडबैक के लिए तैनात की टीमें
इससे इतर आदेश को प्रभावी बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। ज्यादातर सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के उपस्थित रहने की रिपोर्ट और फीडबैक लेने के लिए टीम तैयार की गई हैं। जो सरकारी कार्यालय का औरचक निरीक्षण करेंगी। टीमों ने निरीक्षण शुरू भी कर दिया है। जहां कई जगह खामियां भी पाई गईं हैं। शासन ने इसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा है।