Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

173 करोड़ की वसूली के लिए सख्त अभियान, नागौर में बिजली संकट बढ़ा

नागौर में बिजली बिल बकाया वसूली अभियान तेज हो गया है. अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बाल्दी ने साफ कर दिया कि बकाया बिल नहीं चुकाने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे. नागौर में 173 करोड़ रुपये की देनदारी है, जिसमें से सरकारी विभागों पर 30 करोड़ बकाया है. 17 दिनों में 40 करोड़ की वसूली हुई और 900 कनेक्शन काटे गए. बिजली चोरी पर भी सख्ती बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.

173 करोड़ की वसूली के लिए सख्त अभियान, नागौर में बिजली संकट बढ़ा
नागौर में बिजली संकट बढ़ा

राजस्थान में बिजली बकाया वसूली को लेकर सरकार अब पूरी तरह से सख्त हो गई है. अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बाल्दी मंगलवार को नागौर पहुंचे और उन्होंने साफ कर दिया कि अगर उपभोक्ता बिजली का बिल नहीं चुकाते, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

173 करोड़ का बकाया, अब नहीं चलेगी कोई रियायत
नागौर जिले में 173 करोड़ रुपए का बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. चीफ इंजीनियर बाल्दी ने मुंडवा, खींवसर और नागौर के सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए कि अब किसी भी उपभोक्ता को बकाया चुकाने में ढील नहीं दी जाएगी.

सरकारी दफ्तरों पर भी 30 करोड़ की देनदारी
बिजली बिल न चुकाने वालों में सिर्फ आम उपभोक्ता ही नहीं, सरकारी दफ्तर भी पीछे नहीं हैं. सरकारी विभागों पर ही 30 करोड़ रुपये का बकाया है, लेकिन लगातार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा. ऐसे में अब प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है.

40 करोड़ की वसूली, 900 कनेक्शन काटे गए
वसूली अभियान के तहत 17 दिनों में 40 करोड़ रुपये की वसूली की गई है. इसके साथ ही 900 बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 50 ट्रांसफार्मर भी हटाए गए हैं. यानी डिस्कॉम अब कोई रियायत देने के मूड में नहीं है.

गांवों में भी होगी कड़ी कार्रवाई
डिस्कॉम अब नागौर जिले के 25 गांवों में 25 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभियान चलाने जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है, उनके कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं.

बिजली चोरी रोकने के लिए नया अभियान
बिजली बकाया के साथ-साथ बिजली चोरी पर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी. नागौर में कई जगहों पर अवैध कनेक्शन और बिना बिल भरे बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए हैं. अब डिस्कॉम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

जनता की परेशानी भी बढ़ी, लेकिन हल क्या?
बिजली कनेक्शन काटे जाने की वजह से कई उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. खासकर वे किसान और छोटे व्यापारी, जो अभी तक बिल नहीं चुका पाए थे. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर डिस्कॉम पहले से आसान किस्तों में भुगतान का विकल्प देता, तो शायद हालात इतने नहीं बिगड़ते.

बिजली बचाओ, समय पर बिल भरो
अब हालात साफ हैं – या तो समय पर बिजली बिल भरो, या फिर बिजली गुल होने के लिए तैयार रहो. डिस्कॉम की सख्ती से साफ है कि अगर बकाया चुकाने में देरी हुई, तो कनेक्शन पर कार्रवाई होगी. जनता को इस बात को समझना होगा कि समय पर भुगतान न होने से पूरे सिस्टम पर असर पड़ता है और बिजली संकट और बढ़ सकता है.