Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'गरीबों के हक पर डकैती' डालने वालों पर जमकर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, फिर दिया ये आदेश

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा दौरे क दौरान बंदा गांव पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अन्नपूर्णा रसोई में अनियमितता की जा रही है और संचालक भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है।

'गरीबों के हक पर डकैती' डालने वालों पर जमकर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, फिर दिया ये आदेश

त्योहार के बाद अब राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां पर मंत्री जी ने दूसरे दिन नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों में होली मिलन भी किया। लेकिन फिर भील बस्ती में होली मिलन के बाद जब वो ग्रामीणों के पास पहुंचे, तो उन्हें समस्याएं जानने को मिली। जिसपर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाई।

रसोई का जिम्मा किसी को, पका रहा कोई!

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा दौरे क दौरान बंदा गांव पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अन्नपूर्णा रसोई में अनियमितता की जा रही है और संचालक भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है। शिकायत सुनकर मंत्री दिलावर ने संचालक प्रशांत से सवाल किया। तो पता चला कि वो 8 रुपए में 5 रोटी और सब्जी देता है। अतिरिक्त मांगने पर दूसरा कूपन 10 रुपए का कटवाना पड़ता है। साथ ही ये भी सामने आया कि अन्नपूर्णा रसोई पंकज विजयवर्गीय के नाम आवंटित है। उसने प्रशांत को पेटी पर दे रखी है। उसने ही पांच रोटी के बाद 10 रुपए लेने का बोल रखा है।

शिकायत सुनकर भड़के मदन दिलावर

जब मंत्री मदन दिलावर को इस बात की जानकारी हुई, तो गरीबों से पैसे ऐंठने वालों पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि "तुम लोग गरीबों के हक पर भी डकैती डाल रहे हो। सरकार ने 30 रुपए तय किए है, जिसमें 600 ग्राम भोजन का प्रावधान है। कूपन के 8 रुपए लेने है और 22 रुपए सरकार दे रही है। फिर भी गरीबों से 10 रुपए लेकर लूट रहे हैं।"

10 लाख देने का किया ऐलान

अन्नपूर्णा रसोई में हो रही इस धांधली को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रसोई निरस्त करने का आदेश भी दिया। साथ ही होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसी गांव में दिलावर की ओर से फंड आवंटित किए जाने के बाद वाटर कूलर लगवाया गया था।