Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान नए ड्रेस कोड पर उठ रहे सवाल! लोग बोले ऐसे रोकेंगे पेपर लीक, अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा 'चक्की पीसिंग एंड पीसिंग'

राजस्‍थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। बोर्ड के अध्‍यक्ष आलोक राज ने सोशल मीड‍िया ल‍िखा कि सभी पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ध्यान दें कि मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहनें अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए हमने ड्रेस कोड में बदलाव किया है, पुरुष कैंडिडेट्स को अब कुर्ता पजामा ही अब अलाउड है, सबको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

राजस्थान नए ड्रेस कोड पर उठ रहे सवाल! लोग बोले ऐसे रोकेंगे पेपर लीक, अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा 'चक्की पीसिंग एंड पीसिंग'

इंटरव्यू के लिए ड्रेस कोड के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन अब राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले छात्रों के लिए भी ड्रेस कोड का नियम बनाया गया है। जोकि सुर्खियों में है। सिर्फ ये ही नहीं ड्रेस कोड से जुड़े एक मैटर पर बोर्ड के अध्‍यक्ष आलोक राज ने एक्स पर लिखा कि 'पकड़े गए तो हवालात की सैर एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जायेगा'....ये काफी सुर्खियों में हैं। 

राजस्थान में ड्रेस कोड, कुर्ता पजामा ही अब अलाउड

राजस्‍थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। बोर्ड के अध्‍यक्ष आलोक राज ने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा कि "सभी पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ध्यान दें कि मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहनें,  अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए हमने ड्रेस कोड में बदलाव किया है, पुरुष कैंडिडेट्स को अब कुर्ता पजामा ही अब अलाउड है, सबको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।"

ड्रेस कोड को लेकर उठे सवाल

हाल में जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए डीटेल्ड फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी लाइव कवरेज की शुरुआत की गई थी। लेकिन चेकिंग के दौरान छात्रों के पहने गए जैकेट, जींस और पेंट में लगी जिप और चेन की वजह से मेटल डिटेक्टर में बीप की आवाज आई थी।

जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के ड्रेस कोड में हुआ ये बदलाव इसी की वजह माना जा रहा है। लेकिन नए नियम को लेकर सवाल और नाराजगी भी सामने आई है। जिसमें सबसे बड़ा सवाल पैसों के इंतजाम का है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि बोर्ड को इस आदेश को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट पढ़ाई के लिए मुश्किल से पैसों का इतंजाम करते है, ऐसे में छात्र कैसे ड्रेस कोड को मैनेज करेंगे।

कहां से आया चक्की पीसिंग वाला ट्ववीट

इस सारे मसले के बीच में जेल और चक्की पीसिंग वाला ट्वीट भी वायरल है, तो आपको बता दें, ड्रेस कोड के मसले पर आलोक राज ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि "बोर्ड के ऑफिसर ने आज मुझे बोला साब ये क्या कर दिया? अब तो लड़के नाड़े में कारतूस छुपा कर लाएंगे। सच्ची? मुझे नहीं लगता कि लोग ऐसा करेंगे? मगर, जो करने की सोच रहे हो याद रखना, पकड़े गए तो हवालात की सैर एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जायेगा, और वो भी कम से कम 10 साल के लिए।"