हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी, 20 दिन की दुल्हन बनी विधवा, सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Dholpur Road Accident: धौलपुर में सड़क हादसे ने 20 दिन की नवविवाहिता से उसका सुहाग छीन लिया। स्कॉर्पियो की टक्कर में विनोद कोली की मौत हो गई, तीन लोग घायल। हादसे का कारण बना आवारा जानवर।

राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को ऐसा हादसा हुआ, जिसने एक हँसते-खेलते परिवार को मातम में डुबो दिया। जिस घर में अभी शादी की मिठास बाकी थी, जहां दीवारों पर मेहमानों की हँसी गूंज रही थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। 24 साल के विनोद कोली, जिन्होंने बस 20 दिन पहले जीवन साथी का हाथ थामा था, अब इस दुनिया में नहीं रहे।
मीरपुर गांव के रहने वाले विनोद की शादी 6 मार्च को बरौली गांव में हुई थी। लेकिन किसे पता था कि ये साथ महज कुछ ही दिनों का होगा। बुधवार को विनोद अपने चाचा जगमोहन, भतीजे तरुण और नितिन के साथ बसेड़ी से बाड़ी लौट रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो जैसे ही कुहावनी गांव के पास पहुंची, सामने अचानक से एक आवारा जानवर आ गया। गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी तेज थी कि विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां से तरुण और नितिन की हालत गंभीर होने पर उन्हें धौलपुर रेफर किया गया। जगमोहन का इलाज बाड़ी में चल रहा है।
विनोद का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसआई कम्पोटर सिंह ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी और सामने जानवर आने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। अब पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
इस घटना ने पूरे गांव को गहरे दुख में डाल दिया है। नई-नई दुल्हन की आंखों से बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। कुछ सपने कभी पूरे नहीं होते... और कुछ बिखर जाते हैं, जब किस्मत बीच रास्ते में साथ छोड़ दे।