प्रदेश में दिखी राजस्थान दिवस की धूम, PM मोदी ने भी बधाई देने के साथ कही ये खास बात
राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर रविवार सुबह राज्य के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया। इन रैलियों को में जिलेभर के युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। सीकर जिला कलेक्टर द्वारा बजाज सर्किल से डीईओ ऑफिस तक "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया।

हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रदेसवासियों में इसको लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिलता है, तो प्रशासन की तरफ से भी कई चीजें की जाती हैं। जैसे इस बार राजस्थान दिवस के मौके पर रन फॉर फीट राजस्थान रैली का आयोजन किया गया था। साथ ही पीएम मोदी ने भी इस खास दिन को लेकर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि राजस्थान के लोग बेहद साहसी में परिश्रमी होते हैं।
पीएम मोदी ने दी राजस्थान दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस के मौक पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।”
"रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का हुआ आयोजन
राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर रविवार सुबह राज्य के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया। इन रैलियों को में जिलेभर के युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। सीकर जिला कलेक्टर द्वारा बजाज सर्किल से डीईओ ऑफिस तक "रन फॉर फीट राजस्थान" रैली का आयोजन किया गया। रैली को कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश लाटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने देश, प्रदेश व जिलेवासियों को हिंदू नववर्ष व नवरात्र स्थापना की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जैसलमेर में दौड़े लोग, तो कोटपुतली में हुआ शानदार कार्यक्रम
राजस्थान दिवस की धूम पूरे प्रदेश में देखने को मिली। जैसलमेर में रन फॉर राजस्थान दौड़ का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्काउट गाइड, पुलिस और होमगार्ड के साथ खिलाड़ियों और आम लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया और फिट रहने का संदेश भी लोगों को दिया। इसी के साथ ही कोटपूतली जिले में सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही शाम 6 बजे से नगर परिषद कार्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।