New Year 2025: मंदिर में दर्शन कर CM भजनलाल ने किया नये साल का स्वागत, जनता को पत्र लिख दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल 2025 की शुरुआत मेहंदीपुर बालाजी और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। राज्य भर में नए साल के जश्न और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

देशभर में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है। राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड के साथ 2025 का लोगों ने स्वागत किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नये साल की सुबह परिवार के साथ दौंसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम और फिर डींग जिले में स्थित श्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजस्थान वासियों को नववर्ष की बधाई दी। इससे इतर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा पत्र
नये साल से एक दिन पहले उन्होने पत्र लिखते हुए राजस्थान की जनता का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- यह पत्र आपके प्रति मेरे आभार और आगामी समय के लिए नई ऊर्जा के साथ किए गए संकल्पों का प्रतीक है। कैलेण्डर वर्ष 2024 हमारे देश और प्रदेश के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व के क्षणों से भरा रहा। वर्ष 2025 में हम नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे।
यह पत्र आपके प्रति मेरे आभार और आगामी समय के लिए नई ऊर्जा के साथ किए गए संकल्पों का प्रतीक है। कैलेण्डर वर्ष 2024 हमारे देश और प्रदेश के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व के क्षणों से भरा रहा।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 31, 2024
वर्ष 2025 में हम नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर… pic.twitter.com/vtDev9PTdA
राजस्थान में नये साल की धूम
भले इस वक्त प्रदेश की कोहरे की चादर में लिपटा हो। भले ठंडी हवाएं चल रही हों लेकिन नये साल का जोश देखते बन रहा है। मंदिर से लेकर हर पर्यटन गुलजार है। सुबह से भारी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं। वहीं, प्रमुख शहरों, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में होटल्स बुकिंग फुल हैं।