कल पेश होगा राजस्थान का ‘उम्मीदों वाला’ बजट, जानिए जनता को मिल सकती हैं कौन-कौन सी सौगात
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से दोबारा शुरू हो रहा है, जिसमें उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। इससे पहले 18 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रही। बजट को अंतिम रूप देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि पिछला बजट ऐतिहासिक था और इस बार भी डबल इंजन की सरकार एक उत्कृष्ट बजट पेश करेगी, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा।
बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच गतिरोध को समाप्त करने के उपायों पर चर्चा की गई। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि सरकार 20 फरवरी को प्रश्नकाल के बाद फोन टैपिंग के मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है और विपक्ष को इस प्रस्ताव पर सहमत होना चाहिए।
वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई, जिसमें विपक्ष की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक विधानसभा की साइड लॉबी में सुबह 10 बजे होगी।
सौगातों भरा होगा बजट
बजट में सरकार तमाम वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है-
युवाओं के लिए रोजगार-
सरकार ने सरकारी विभागों में नई नौकरियों की घोषणा कर सकती है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
किसानों के लिए समर्थन
किसानों को बिना ब्याज के फसली कर्ज देने की योजना का विस्तार किया जा सकता है। कई फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस बढ़ाने की संभावना जताई गई है।
महिलाओं के लिए सुरक्षा और सशक्तिकरण
महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलिंग यूनिट्स और महिला गश्ती दलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जा सकती है।
शिक्षा और कौशल विकास
स्कूलों और सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की योजना बनाई जा सकती है।