पहले 'इस्तीफा विवाद', फिर मंत्री पद को कह दिया 'घंटी', क्या खफा हैं किरोड़ीलाल मीणा? नहीं होंगे बजट सत्र का हिस्सा!
पिछले बजट सत्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मौजूद न होने पर विपक्ष में तमाम सवाल उठाए थे। इस बार फिर से किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा सत्र में नहीं होंगे। उन्होंने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर बजट सत्र के दौरान विधानसभा से गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगी है।

राजस्थान बजट सत्र की शुरुआत होने से पहले ही इसकी चर्चा तेज हो गई है। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछली बार की तरह ही इस बार भी बजट सत्र में नहीं होंगे। उनके विभाग से जुड़े प्रश्नों के जवाब दूसरे मंत्री देंगे। मंगलवार को किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी से बजट सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।
लगातार दूसरी बार बजट सत्र का हिस्सा नहीं होंगे किरोड़ीलाल मीणा!
पिछले बजट सत्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मौजूद न होने पर विपक्ष में तमाम सवाल उठाए थे। इस बार फिर से किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा सत्र में नहीं होंगे। उन्होंने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर बजट सत्र के दौरान विधानसभा से गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगी है। आपको बता दें, विधानसभा में मंत्री किरोड़ी के कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभियोग निराकरण विभाग के सवालों के जवाब देने के लिए सोमवार और शुक्रवार के दिन भी तय कर दिए गए थे। अब किरोड़ीलाल मीणा की गैरहाजिरी में उनके विभागों के जवाब देने के लिए दूसरे मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
क्या खफा हैं किरोड़ीलाल मीणा?
पहले इस्तीफे का जिक्र और बजट सत्र में गैर-मौजूदगी की खबर के महज एक दिन पहले किरोड़ीलाल मीणा ने वैराग्य की बात कही थी। वहीं, वो पिछले सत्र का हिस्सा भी नहीं थे। ऐसे में उनके इस कदम के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जिसमें पार्टी से खफा होना भी एक एंगल माना जा रहा है। आपको बता दें, महज एक दिन पहले किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि मैं प्रार्थना कर रहा हूं, हे पपलाज माता, मेरे गले में जो घंटी (मंत्री पद) लटकी है। वह इनके (रामबिलास) गले में लटक जाए। महाकुंभ में जाकर ममता कुलकर्णी को भी वैराग्य हो गया है। मैं भी महाकुंभ जा रहा हूं। अगर मुझे भी वैराग्य हो जाए तो रामबिलास मीणा के लिए रास्ता खुल जाएगा।
इस बार भी हो सकता है हंगामा!
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से दो चरणों में शुरू होने वाला है और 19 फरवरी को उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी। पिछली बार जब मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण किरोड़ी लाल बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे, तब कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सदन में खूब हंगामा किया था।