Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान बजट सत्र से पहले 'हिडन समझौता' से खलबली ! खाली हाथ विपक्ष, क्या होगी रणनीति ? जानें

राजस्थान बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, पक्ष-विपक्ष ने शांतिपूर्ण सत्र चलाने पर सहमति जताई। इसी बीच हिडन शांति समझौता की चर्चा हो रही है। जानिए आखिर ये क्या है। 

राजस्थान बजट सत्र से पहले 'हिडन समझौता' से खलबली ! खाली हाथ विपक्ष, क्या होगी रणनीति ? जानें

जयपुर। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है। इससे पहले 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जहां पक्ष-विपक्ष ने एकता दिखाते हुए कहा, सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा नहीं किया जायेगा। बता दें, ये बैठक सीएम भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में हुईं। टीकाराम जूली ने कहा, सदन की कार्यवाही में सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। हम सरकार से सवाल और अपनी बात मर्यादा में रहकर रखेंगे। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिया बयान

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, पक्ष और विपक्ष प्रदेश को आगे पहुंचाने के लिए दोनों की भावनाएं एक जैसी है। कहा, इस बार सदन में सरकार सभी विधायकों की बातों पर गंभीरता से विचार करेगा। विपक्ष का काम सरकार की आलोचना करना है यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा, पक्ष हो या विपक्ष सदन की कार्यवाही को सफल बनाने में दोनों महत्वपूर्ण है। 

प्रदेश में छाया हिडन शांति समझौता

बता दें, इन दिन सूबे में हिडन शांति समझौता की चर्चा में है। राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष सरकार की स्वस्थ आलोचना कैसा करता है। बीते दिनों खबरें सामने आईं थी, सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरा प्लान तैयार किया है। ऐसे में ये प्लान कितना सफल हो पाता है इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 

19 जनवरी को पेश होगा बजट

गौरतलब है, सरकार इस बार बजट 19 फरवरी को पेश करेगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं। मंत्रियों, युवाओं, महिलाओं और हर सेक्टर के जुड़े अनुभवी लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। ये भजनलाल सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वहीं, पिछली बार सरकार ने 4 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया था, जो इस बार और भी बड़ा होने की उम्मीद है।