Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी को पेश होगा राजस्थान बजट, जनता को मिलेंगी ये सौगातें? जानें

राजस्थान बजट 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया। जानें क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान?

Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी को पेश होगा राजस्थान बजट, जनता को मिलेंगी ये सौगातें? जानें

जयपुर। राजस्थान बजट भजन लाल सरकार 19 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, सियासी हलचल भी जोरों पर है। विपक्ष से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट से पहले बड़े संकेत दिये हैं। सरकार का कहना है, आगामी बजट अभी तक सबसे ऐतिहासिक बजट होगा। जिन योजनाओं को पिछले साल लागू किया था, वो सुचारू रूप से चल रहे हैं। सरकार का दावा है, इन योजनाओं में 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। गौरतलब है कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने बजट पेश किया था। जहां राजस्थान को 10000 करोड़ से ज्यादा रुपए देने की घोषणा की गई। ऐसे में राजस्थान बजट से जनता को खास उम्मीदें हैं। 

बजट से पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी का बयान

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा, आगामी बजट राजस्थान की जनता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारी सरकार आगामी योजनाओं पर न केवल काम करेगी बल्कि उसे धरातल पर भी उतारेगी। सरकार हमेशा बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है हालांकि उन्होंने कहा विपक्ष के पास केवल बातें करने का काम है इन्हें जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है। 

बजट सत्र से पहले राजनीति शुरू 

 बजट भले 19 तारीख को हो लेकिन इससे पहले राजनीति भी शुरू हो गई है। बांसवाड़ा सांसद और बीएपी प्रमुख राजकुमार रोड ने भजनलाल सरकार को चेतावनी दी है। कहा, बीते एक साल में बीजेपी की सरकार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया है। बजट में चाहे जितनी भी घोषणाएं की गई हूं लेकिन हकीकत यही है कि बीते एक साल में आदिवासी इलाकों की उपेक्षा की गई है। अगर सरकार ने आदिवासियों को उनका हक नहीं दिया तो हम आंदोलन करेंगे। 

वासुदेव देवनानी ने बुलाई दोबारा सर्वदलीय बैठक 

इससे इतर बजट को सुचारू रूप से चलने के लिए विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सर्वाधिक बैठक का आयोजन किया था। बता दें, बजट सत्र के बीच दूसरी बार है जब प्रमुख विपक्षी दलों के साथ बैठक की गई हो। इस दौरान सदन में जारी गतिरोध दूर करने पर चर्चा हुई हालांकि विपक्ष का कहना है जब तक फोन टैपिंग मसले पर भजनलाल शर्मा सदन में जवाब नहीं देंगे तब तक विपक्ष का विरोध जारी रहेगा। फिलहाल देखना होगा बजट मैं सरकार आम जनता के लिए क्या कुछ घोषणाएं करती है।