बजट पर बोले रविंद्र सिंह भाटी, कहा- राजस्थान में 75 लाख बेरोजगार, लेकिन सिर्फ 1 लाख नौकरियों की घोषणा...
राजस्थान सरकार के बजट 2025 के बाद विपक्ष ने इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने सरकारी भर्तियों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने पहले 10 लाख निजी नौकरियों का वादा किया था।

राजस्थान बजट पेश होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रदेश सरकार ने इस बजट के बीच में सरकारी पदों पर भर्तियों की भी घोषणा की थी, जिस पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार को विभागवार वर्गीकरण की भी घोषणा करनी चाहिए थी। तो वहीं निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में 75 लाख युवा बेरोजगार है, और सरकार सिर्फ 1 लाख युवाओं की रोजगार की बात कर रही हैं। इसको बढ़ाने के लिए सरकार को स्किल पर काम करने की जरूरत है, जिसका नई शिक्षा नीति में उल्लेख भी किया गया है।
दरअसल, इसके पिछले साल वित्त मंत्री ने अपने बजट में अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कही थी। जिसमें से पहले साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाने वाली थी, जिसमें से 20,000 सरकारी नौकरियां पिछले साल जुलाई में बजट पेश करने से पहले ही दे दी गई थीं।
विपक्ष का बजट पर हमला
रविंद्र भाटी ने कहा, “मुझे लगता है कि यदि आज जो घोषणाएं हुई हैं, उन्हें धरातल पर लाया जाएगा तो उससे थोड़ा फर्क आएगा। लेकिन अभी भी सरकार को बहुत काम किए जाने की जरूरत है। सरकार ने निश्चित रूप से कई घोषणाएं की हैं। इस बजट के अध्ययन के बाद सदन में जब चर्चा होगी तो सबसे बड़ी पंचायत में बजट को लेकर पूरा मत स्पष्ट किया जाएगा।"
टीकाराम जूली ने सरकार को याद दिलाया पुराना वादा
बजट के बारे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने 1 लाख भर्तियों का वादा किया था, लेकिन कितना काम हुआ? तो वहीं निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार देने की बात भी की थी, जिसको घटाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। जूली ने कहा कि हमने रोजगार नीति की घोषणा की थी, जिसको भजनलाल सरकार ने सिर्फ कॉपी-पेस्ट किया है।