Rajasthan Budget 2025: गले में 'नीमकाथाना जिला वापस करो' पोस्टर लटकाकर 'कांग्रेस के मोदी' ने जताया विरोध, जाने पूरी बात!
Rajasthan Budget 2025: नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने लिखा कि नीमकाथाना को जिला बहाली की मांग को लेकर आज 16वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जिला वापस करो के पोस्टर पहनकर मीडिया के माध्यम से जिलावासियों का संदेश देकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरु हो चुका है। डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दीया कुमारी 19 फरवरी को राजस्थान बजट 2025 पेश करेंगी। लेकिन बजट सत्र की शुरुआत ही बेहद हंगामेदार हुई है। अभिभाषण के दौरान हंगामे से लेकर विपक्ष की रणनीति चर्चा में है। लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी द्वारा गले में 'नीमकाथाना जिला वापस करो' का पोस्टर लटकाकर पहुंचना भी चर्चा में आ गया है।
'नीमकाथाना जिला वापस करो' का पोस्टर लटकाकर पहुंचे सुरेश मोदी
राजस्थान की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में हंगामें की खबरें सुर्खियों में है। कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी गले में 'नीमकाथाना जिला वापस करो' का पोस्टर लटकाकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे। सुरेश मोदी ने अपने इस विरोध को लेकर कहा कि 'मैं कांग्रेस का मोदी हूं। दूसरे वाले मोदी बीजेपी के हैं। सुरेश मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना को फिर से जिले का दर्जा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने नीमकाथाना के साथ भेदभाव किया है।
नीमकाथाना को जिला बहाली की मांग को लेकर आज 16वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जिला वापस करो के पोस्टर पहनकर मीडिया के माध्यम से जिलावासियों का संदेश देकर अपना विरोध दर्ज करवाया।@RajAssembly@RajCMO @RajGovOfficial#MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT #जिला_नीमकाथाना pic.twitter.com/G3Zq8RSgU2
— ?????? ???? (@sureshmodinkt) January 31, 2025
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि "नीमकाथाना को जिला बहाली की मांग को लेकर आज 16वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जिला वापस करो के पोस्टर पहनकर मीडिया के माध्यम से जिलावासियों का संदेश देकर अपना विरोध दर्ज करवाया।"
क्या है मामला
'नीमकाथाना जिला वापस करो' का कारण भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया एक फैसला है। दरअसल, गहलोत सरकार ने नीमकाथाना समेत 17 नए जिले व नए संभाग बनाए थे। लेकिन बीते दिनों भजनलाल शर्मा सरकार ने उनमें से 9 जिले दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, नीमकाथाना, सांचौर, शाहपुरा, अनूपगढ़ और जयपुर-जोधपुर ग्रामीण और 3 संभाग सीकर, बांसवाड़ा व पाली का निरस्त कर दिया।
कोर्ट में होनी है सुनवाई
इसके विरोध में स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था। अब राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 2025 में नीमकाथाना जिले की वापसी के लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने आवाज उठाई है। आपको बता दें, नीमकाथाना को वापस जिला बनाए जाने की मांग का मामला कोर्ट में भी पहुंच चुका है, जिस पर सुनवाई होनी है।