Rajasthan Budget: बजट से पहले सियासी घमासान, डोटासरा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- इस बार..
Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान बजट 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट। जानिए बजट की घोषणाएं, रूरल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी पर क्या रहेगा खास फोकस।

जयपुर। आखिर वह दिन आ गया जिसका इंतजार राजस्थान की जनात को लंबे वक्त से था। 19 फरवरी को वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी। दीया कुमारी और भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में बजट पेश किया जाएगा। बता दें यह पहला ग्रीन थीम बजट होगा। जिसे रूरल डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के आधार पर केंद्रित किया गया है। बजट अभी आया भी नहीं है और इस पर राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
बजट से पहले बरसे गोविंद सिंह डोटासरा
मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, बजट को लेकर सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। पार्टी की आंतरिक कलह अपने चरम पर है। एक कैबिनेट मंत्री को शोकाकाई नोटिस दिया गया। अपनी बात कहने पर उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया जा रहा है । वह नेता खुद अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, नजर रखने के लिए फोन टैपिंग की जा रही है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार काम नहीं कर रही है। हमारे बीकानेर के गंगानगर में किसानों का पानी जनवरी में बंद कर दिया गया। उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। यह ऐसी सरकार है जिसे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता।
"राजस्थान की दुर्गति कर रही बीजेपी"
गोविंद सिंह डोटासरा यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा किसानों से लेकर युवा तक परेशान है। पेपर लीक पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो जो स्कूल कांग्रेस के कार्यकाल में खुले थे उन्हें बंद किया जा रहा हैय़ अगर बंद नहीं कर पा रहे हैं तो हिंदी मीडियम में रूपांतरित कर रहे हैं। इसके लिए जबरदस्ती की जा रही है। बाकी बजट विपक्ष शांति से सुनेगा लेकिन हमारा जो गतिरोध हुआ था की फोन टैपिंग पर सरकार को जवाब देना होगा वह जारी रहेगा। इस दौरान डोटासरा पिछले बजट का जिक्र करते नजर आए कहा, इन्होंने बहुत सी योजनाएं तो लागू की लेकिन उनमें से केवल 30 फीसदी पूरी हुई हैं और 70 तो धरातल पर उतरी ही नहीं। इसके अलावा पिछली बार बजट भी कोई अच्छा नहीं था अब देखते हैं मुख्यमंत्री जी का डेढ़ महीने तक लिया गया फीडबैक कितना काम आता है।