वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट को दिया अंतिम रूप, कल सदन में बजट पेश करने के लिए तैयार
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार को बजट पेश करने जा रही हैं, जिससे प्रदेश के नागरिकों, किसानों, उद्यमियों और युवाओं को कई उम्मीदें हैं। सरकार ने जनता से फीडबैक लेकर बजट तैयार किया है।

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार को बजट पेश करने वाली है, और इस वजह से कल का दिन बहुत खास होने वाला है। इसके लिए वित्त मंत्री ने मंगलवार की दोपहर को बजट को अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फाइनेंस) अखिल अरोड़ा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (बजट) देबाशीष पृष्टी, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (रेवेन्यू) कुमारपाल गौतम, गवर्नमेंट सेक्रेटरी (एक्सपेंडिचर) नवीन जैन, डायरेक्टर (बजट) बृजेश किशोर शर्मा भी दिया कुमारी के साथ में थे। डिप्टी सीएम बुधवार की सुबह को इस बजट में राजस्थान विधानसभा में पेश करेगी।
बजट से बढ़ी उम्मीदें
इस बजट से प्रदेश के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं और इसमें हर सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अलग अलग समूहों के साथ बात-चीत की थी और इसके लिए उन्होंने जनता से फीडबैक भी लिया है। जिसके बाद ही बजट को डिजाइन किया गया है।
बजट के बारे में चर्चा
ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन की टीम ने बजट को लेकर मुख्यमंत्री को बहुत सारे सुझाव दिए हैं। उद्यमियों, टैक्स एक्सपर्ट और कई विशेषज्ञों ने इस बजट से को लेकर उम्मीद जताई है। उनके अनुसार सरकार कुछ बड़े मास्टर स्ट्रोक की बड़ी घोषणाएं इस बजट में कर सकती है। इस बजट में किसान, मजदूर, युवा और महिला वर्ग को फोकस में रखकर बनाया गया है।
बता दें कि यह बजट राजस्थान में ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टर्स समिट के बाद पेश किया जाने वाला है, जिसको लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस बजट में निवेश और औद्योगिक विकास पर भी फोकस किया गया है। इस बार का बजट मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने खासतौर पर जनता के लिए और जनता का फीडबैक लेकर तैयार किया गया है, जिस पर जनता को उम्मीद है कि यह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है।