Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Budget 2025: भजनलाल सरकार ने दी हर वर्ग को राहत, यहां पढ़ें बजट से जुड़े 10 बड़े ऐलान

राजस्थान बजट 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में की बड़ी घोषणाएं। मुफ्त बिजली, नौकरी, कृषि ऋण, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान। यहां जानें बजट की मुख्य बातें।

Budget 2025: भजनलाल सरकार ने दी हर वर्ग को राहत, यहां पढ़ें बजट से जुड़े 10 बड़े ऐलान

जयपुर। 19 फरवरी को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पूर्ण बजट पेश किया। यह भजन लाल सरकार का दूसरा बजट है। वित्त मंत्री ने 2 घंटे 18 मिनट के भाषण में कई अहम घोषणाएं की। इसके साथ ही आने वाले सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 अरब डालर तक ले जाने का लक्ष्य रखाय़ तो चलिए जानते हैं इस बार के बजट की 10 बड़ी घोषणाओं के बारे में। 

राजस्थान बजट की 10 बड़ी घोषणाएं 

1) सरकार 6000 करोड़ रुपए की लागत से नोन पेचेबल सड़कों का निर्माण कराएगी। जो 21000 किलोमीटर तक लंबी होंगी। पहले चरण में हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जबकि रेगिस्तानी इलाकों में यह धनराशि 15-15 करोड रुपए की गई है। 

2) प्रदेश में यातायात और ज्यादा सुगम बनाने के लिए राजस्थान रोडवेज को 500 नई बसों की सौगात दी गई है। जबकि शहरी क्षेत्र में भी 500 नई सिटी बसें चलाई जाएगी। 

3) भजनलाल सरकार ने बिजली बिल से राहत के लिए जनता को बड़ा तोहफा दिया है। जनता को 150 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की गई है। इसके तहत लाभार्थियों के घर पर सोलर प्लेट भी लगेंगी।

4) बजट में ग्रामीण इलाकों का ध्यान रखते हुए ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए ग्राम सड़क योजना चलाई जाएगी। इसके तहत 1600 घरों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगाय़ इस योजना में 500 करोड़ की लागत आएगी। जिससे 500 गांव को लाभ मिलेगा। 

5) राजस्थान में आरपीसी कॉरपोरेशन को अपग्रेड करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत वॉटर ग्रेड कॉरपोरेशन की नींव रखी जाएगी। जो 4000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देखरेख करेगी। 

6) राजस्थान में अभी भी  ऐसे इलाके हैं जो साफ पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में 2 लाख मकान को साफ पेयजल कनेक्शन देने के लिए सरकार लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

7) प्रदेश में अब पत्नी के साथ खरीदी गई प्रॉपर्टी पर जनता छूट देने की घोषणा की गई है। अगर प्रॉपर्टी के दाम 50 लाख तक है तो यह सस्ती होगी वही स्टैंप ड्यूटी पर भी छूट मिलेगी। 

8) बजट में धार्मिक स्थान का भी ध्यान रखा गया है। यहां स्मार्ट सिटी के तर्ज पर खाटू श्याम, माउंट आबू, भरतपुर, बीकानेर ,सवाई माधोपुर, बालोतरा, भीलवाड़ा, पुष्कर, जैसलमेर, जोधपुर, अलवर जैसे शहरों में 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन्हें क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में स्थापित किया जाएगा। 

9) फॉरेस्ट डेवलपमेंट के लिए भी बजट में घोषणा है  वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा जंगलों को देखरेख और उनसे जुड़ी चीजों के लिए 27854 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जिसके तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। 

10) बजट में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए 25000 करोड रुपए प्रेसिडेंट दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना का फायदा अब 2 गुना किसान उठा पाएंगे। सरकार पशु आहर केंद्र के विस्तार के लिए 540 करोड रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा 100 से ज्यादा सरकारी पशु चिकित्सा और 1000 पशु निरीक्षक पदों पर भर्ती भी की जाएगी।