Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Alwar News: बोर्ड कॉपियां जांच रहे छात्र ! अब टीचर पर गिरी गाज

राजस्थान के अलवर में एक शिक्षक पर छात्रों से बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचवाने का आरोप लगा है। इस मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Alwar News: बोर्ड कॉपियां जांच रहे छात्र ! अब टीचर पर गिरी गाज

जयपुर। बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपियों को जांचने का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां एक शिक्षक छात्र से परीक्षा की कॉपी जांचते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के होश फाख्ता हो गया। बोर्ड ने अलवर जिले के शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रिंसपल से रिपोर्ट देने के लिए कहा है। महावीर जयंती की छुट्टी की बावजूद भी स्कूल पहुंचे। जब इस बारे में शिक्षक से पूछा गया तो उसने सारे आरपों को खारिज कर दिया। कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है। कॉपियां मेरे बैग में थी, जिसे मैंने केवल काउंटिंग के लिए बाहर निकाला था। 

आखिर क्या है पूरा मामला 

बता दें, ये पूरी घटना अलवर की है। जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जहां मैथ्स के टीचर ओम प्रकाश सैनी बच्चों से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जंचाते नजर आ रहे थे। हालांकि बोर्ड की गाइडलाइन है, उत्तर कॉपियां जांचने का अधिकार केवल शिक्षक है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई

वहीं, शिक्षा अधिकारियों का कहना है, मामले की जांच की रही है। यदि शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएघी। बता दें, हाल ही में बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हुई हैं। जहां गणित के पेपर में कुल दस लाख छात्रों ने भाग लिया था। पेपर के बाद अब 26 केंद्रों में उत्तर पुस्तिका जांच की जा रही है।