'बदनाम' हुए BJP विधायक, बांटे गए पर्चे, लिखा- ये तो...
राजस्थान में बीजेपी विधायक उदयलाल डांगी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्चे बांटकर परेशान किया जा रहा है। पर्चों में विधायक पर जमीन हड़पने, तस्करी और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर। प्रदेश में पर्ची वाली सरकार का आरोप अक्सर विपक्ष लगाता है लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, बीजेपी विधायक उदयलाल डांगी को बीते कई महीनों से पर्ची बंटाने वाले एक बदमाश ने परेशान कर रखा है। खास बात है कि अज्ञात शख्स एक नहीं बल्कि छह-सात महीनों से गांव के घरों में पर्चे बांट रहा है। पर्चे में धायक के खिलाफ अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जाता है और उन्हें पद से हटाने की मांग की जाती है।
अज्ञात शख्स से परेशान बीजेपी विधायक
विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल तो ठीक था लेकिन हाल में बदमाश द्वारा फेंके गए पर्चे में उनपर किसानों की जमीन हड़पने, तस्करी और हत्या में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पानी सिर से ऊपर होने के बाद बीजेपी विधायक के पीएम हेमेंत चौबीसा ने पुलिस ने शियाकत दर्ज कराई है। पुलिस ने पर्चों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
बताया जा रहा है, पर्चे बांटने का सिलसिला केवल गांव तक सीमित नहीं है। इसे कोर्ट और फिर आज प्रोग्रामों में भी बांटा जा रहा है। पुलिस ने विधायक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने वल्लभनगर कोर्ट परिसर और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। ताकि सुराग मिल सके। फिलहाल,विधायक की छवि खराब करने के लिए ये पर्ची वाला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।