Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

आखिर क्यों भजनलाल सरकार को 450 सरकारी स्कूलों पर लगाना पड़ा ताला, शिक्षा मंत्री ने बताई वजह!

राजस्थान में पिछले 10 दिनों में 450 हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गुरुवार देर रात 260 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। इससे पहले, करीब 190 स्कूलों को बंद किया गया था। 

आखिर क्यों भजनलाल सरकार को 450 सरकारी स्कूलों पर लगाना पड़ा ताला, शिक्षा मंत्री ने बताई वजह!

राजस्थान में भजनलाल सरकार बीते 10 दिनों में 450 सरकारी स्कूलों पर ताला लगा चुकी है। सरकार का ये फैसला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। 10 दिनों में 190 प्राथमिक स्कूल और 260 माध्यमिक स्कूल बंद हो चुके हैं। ये सभी स्कूल हिंदी मीडियम स्कूल हैं।

भजनलाल सरकार ने लगाए 450 स्कूलों पर ताले!

राजस्थान में पिछले 10 दिनों में 450 हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गुरुवार देर रात 260 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। इससे पहले, करीब 190 स्कूलों को बंद किया गया था। इसमें बीकानेर, जयपुर, आमेर, पाली , ब्यावर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर समेत कई जिलों के स्कूल शामिल हैं। 

अंग्रेजी मीडियम स्कूल नहीं हुए बंद

जानकारी के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर के 260 सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था। लेकिन अंग्रेजी माध्यम वाले महात्मा गांधी स्कूल को फिलहाल बंद नहीं किया गया है। बताया गया है कि मंत्रियों की एक कमेटी बनाकर अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी स्कूलों की समीक्षा भी की गई थी, लेकिन इन स्कूलों को बंद करने की कोई सिफारिश नहीं हुई है। इसलिए एक भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं हुआ। राज्य सरकार के इस फैसले से अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है।

क्यों बंद किए गए सरकारी स्कूल, जानिए कारण

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल बंद करने को लेकर कहा है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम है। इसलिए इन्हें बंद किया गया है। कुछ को दूसरों के साथ मर्ज किया गया है। प्रदेश में स्थिति ये थी कि एक ही कैंपस में तीन स्कूल चल रहे थे, जिनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या न के बराबर थी। ऐसे में तीनों को एक में मर्ज किया गया है, ताकि शिक्षकों और सुविधाओं की उचित व्यवस्था हो सके।