Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan assembly session: 31 जनवरी से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का सत्र, जानिए कब क्या होगा

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके साथ ही किस दिन क्या कुछ होगा। आइए जानते हैं-

Rajasthan assembly session: 31 जनवरी से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का सत्र, जानिए कब क्या होगा

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होने जा रहा है और प्रदेश का बजट 19 फरवरी को पेश किये जाने का अनुमान है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 31 जनवरी को सदन को संबोधित करेंगे।

31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण

31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के संबोधन के बाद उनके संबोधन पर 3 से 6 फरवरी को बहस होगी जिसके बाद 7 फरवरी को सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जवाब देंगे।

डिजिटल होगा इस बार का सत्र

इस बार राजस्थान का विधानसभा सत्र खास होने वाला है क्योंकि इस बार सत्र का कामकाज डिजिटली होगा। 'वन नेशन-वन एप्लीकेशन' पहल के तहत 40 दिवसीय सत्र में इस बार डिजिटल और पेपर दोनों प्रारूपों का उपयोग किया जाना है।  

विधानसभा सचिवालय को 16वीं विधानसभा में प्रस्तुत 10,049 प्रश्नों में से लगभग 88% प्रतिक्रियाएं प्राप्त और अपलोड की गई हैं साथ ही पिछली विधानसभा के 5,000 लंबित प्रश्नों में से 70% प्रतिक्रियाएं प्राप्त और अपलोड की गई हैं। वहीं दूसरी ओर ये भी प्रयास किया जा रहा है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी लंबित उत्तर प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा सके।