Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के किसानों ने आंदोलन करने की कही बात, सरकार को मांगे पूरी करने के दी आखिरी तारीख!

राजस्थान के किसानों ने आंदोलन करने की कही बात, सरकार को मांगे पूरी करने के दी आखिरी तारीख!

राजस्थान के किसानों ने आंदोलन का अल्टीमेटम दे दिया है। किसानों का मुद्दा खूब गर्माया हुआ है। लेकिन इस सब के बीच अब किसानों ने आंदोलन को बड़ी बात कह दी है। किसान पक्ष की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो नेशनल हाईवे जाम और रेलवे ट्रैक को 28 मार्च को जाम कर किया जाएगा।

किसान 28 मार्च को उठाएंगे ये कदम

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न मांगो को लेकर किसानों का नेशनल हाईवे 911 पर जारी महापड़ाव स्थगित हो गया है। प्रशासन और किसानों के बीच हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद महापड़ा को स्थगित करने का फैसला किया गया है। हालांकि, किसानों ने इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को 28 मार्च तक का समय दिया है। अगर तय समय तक उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो 29 मार्च को नेशनल हाईवे जाम और रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोकने जैसा कड़ा कदम उठाया जाएगा। किसानों ने मांग की है कि उन पर दर्ज झूठे मुकदमे 28 मार्च तक वापस लिए जाएं। इसके अलावा क्षेत्र में पानी चोरी की घटनाओं पर इरिगेशन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। किसानों ने साफ किया है कि यदि पानी चोरी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

क्या है किसानों की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों ने सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग रखी है ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। वहीं, प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों ने NH 911 से महापड़ाव हटा लिया, लेकिन गजसिंहपुर तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना जारी रहेगा और अगर प्रशासन ने वादा तोड़ा, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

किसानों ने किया ये फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों ने अपनी बैठक में ये फैसला लिया है कि अगर 28 मार्च तक कोई ठोस एक्शन नहीं हुआ, तो वे 29 मार्च को नेशनल हाईवे को जाम करेंगे और रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल सेवा को बाधित करेंगे। हालात पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है।