बाघों के बीच राहुल गांधी! उठाया जंगल सफारी मजा, जानें रणथंभौर क्यों हैं गांधी परिवार के लिए खास ?
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों रणथंबौर राष्ट्रीय उद्यान में है। जहां उन्होंने जंगल सफारी का मजा उठाया। यहां जानें रणथंबौर नेशनल पार्क की खासियत के बारे में।

जयपुर। राजस्थान घूमने हर साल करोड़ों लोग आते है। ये बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट तो था ही लेकिन अब बड़े-बड़े नेता भी यहां घूमने आ रहे हैं। हाल में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सवाई माधोपुर स्थित रणथंबौर पहुंचे। जहां उन्होंने बाघों की अटखेलियां देखने के साथ सफारी का मजा उठाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
अहमदाबाद से सीधे पहुंचे राजस्थान
गौरतलब है, बीते दिनों कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया था। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शिरकत की। अहमदाबाद से सीधे फ्लाइट लेकर राहुल गांधी राजस्थान आ गए थे। जयपुर से वह सड़क रास्ते हुए रणथंबौर पहुंचे। बता दें, गांधी फैमिली रणथंबौर को खूब पसंद करती हैं। सोनिया गांधी से लेकर प्रियंका गांधी दो-तीन साल में यहां की यात्रा जरूर करती हैं। जबकि, प्रियंका के पति रॉबर्ट गांधी भी कई बार बच्चों के साथ यहां आ चुके हैं। बताया जाता है, पूर्व पीएम राजीव गांधी का भी रणथंबौर से खास लगाव था। वह भी वक्त निकालकर यहां आया करते थे।
रणथंबौर नेशनल पार्क की खासियत
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) देश के फेमस बाघ अभयारण्यों में से है। जहां पर बंगाल टाइगर्स को उनके प्राकृतिक आवास पर देखा जा सकता है। यहां पर 10वीं सदी में बना रणथंभौर किला (Ranthambore Fort) भी स्थित है। अगर आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पसंद करते हैं तो यहां आना बनता है। इसके अलावा ये अरावली पहाड़ियों पर स्थित है। जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है। बता दें, रणथंभौर किले में स्थित यह मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान गणेश के तीन नेत्र माने जाते हैं। यहां पर आप बंगाल टाइगर के अलावा तेंदुआ, भालू, नीलगाय, सांभर, चिंकारा और कई तरह के दुर्लभ पक्षी देख सकते हैं।