Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शिक्षा के मंदिर में गंदा खेल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे थू-थू

राजस्थान के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक महिला शिक्षिका को स्कूल के कार्यालय में अभद्र व्यवहार करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर निंदा की जा रही है।

शिक्षा के मंदिर में गंदा खेल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे थू-थू

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस की एक टीम ने सोमवार को एक सरकारी स्कूल का दौरा किया, ताकि सोशल मीडिया पर सामने आए स्कूल के प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षिका के कथित "आपत्तिजनक" वीडियो की जांच की जा सके।अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद गंगरार क्षेत्र के स्कूल के शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया। चित्तौड़गढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के कमरे के अंदर दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि ई-मेल मिलने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति ने सोमवार को स्कूल में जांच की। शर्मा ने बताया कि वीडियो हेडमास्टर के कमरे की छत के पास रखे एक छिपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किए गए थे। उन्होंने बताया कि "यह स्पष्ट नहीं है कि वहां छिपा हुआ कैमरा किसने लगाया था।" उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल नौ शिक्षक हैं, जिनमें सात महिला शिक्षक हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की निंदा

वहीं शिक्षा के मंदिर में इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर इसकी निंदा कर रहे हैं। किसी ने इस वीडियो को कलंक बताया है तो कोई इसे शर्मनाक बता रहा है। वहीं कई लोग इस वीडियो को लेकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को घेर रहे हैं।