Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार, नए जिलों के रद्द करने पर होगी चर्चा

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है, जहां जिलों को रद्द करने के फैसले पर विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। भजनलाल सरकार द्वारा 9 जिलों को खत्म किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुरेश मोदी और रामकेश मीणा अपनी बात रखेंगे।

राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार, नए जिलों के रद्द करने पर होगी चर्चा

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को आज चौथा दिन सदन की कार्यवाही चल रही है। विपक्ष की मांगों पर चल रही सहमति के अनुसार आज सरकार द्वारा जिलों के रद्द किए जाने पर आधा घंटे चर्चा होगी। यह चर्चा शून्य काल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के द्वारा होगी, जिसमें कांग्रेस नेता सुरेश मोदी और रामकेश मीणा इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। सदन में भजनलाल सरकार की तरफ से कोई एक मंत्री जवाब देंगे। इस दौरान सदन में हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है।

जिलों को रद्द करने पर होगी चर्चा

इसके पहले बीते बुधवार को भी सदन में जिलों को समाप्त करने को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था। ऐसे में विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन में हंगामा होने के आसार बताए जा रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में जिलों को खत्म करने के मामले में पहले से ही सियासत गरमाई हुई है। भजनलाल सरकार ने कुछ समय पहले पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया था जिसके बाद से विपक्ष ने काफी हंगामा किया था और काफी समय से विधानसभा में इस मसले पर चर्चा करने का इंतजार कर रहा था।

जोगाराम पेश करेंगे रिपोर्ट

आज सदन में जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक प्रतिवेदन, आरपीएससी का 74वां वार्षिक प्रतिवेदन, खुशखेडा भिवाड़ी नीमराना विनिधान क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक प्रतिवेदन, आरपीएससी की सलाह से असहमति के कारणों का विवरण, राजस्थान जल विकास निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, आरपीएससी के विभिन्न सेवाओं में संशोधन के प्रस्ताव का मामला, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक रिपोर्ट, JDA जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें, अजमेर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखें को संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम सदन के समक्ष रखेंगे।