Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan बीजेपी में बदलाव की लहर, नए जिलाध्यक्षों से क्या बदलेगा सियासी समीकरण? इन नए चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan Politics : अब तक राजस्थान के 23 जिलों में भाजपा नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। मंगलवार को घोषित जिलाध्यक्षों में चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, राजसमंद और बांसवाड़ा शामिल हैं।

Rajasthan बीजेपी में बदलाव की लहर, नए जिलाध्यक्षों से क्या बदलेगा सियासी समीकरण? इन नए चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan Politics : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन में बड़े बदलाव का दौर जारी है। आगामी चुनावों से पहले पार्टी लगातार जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर रही है। मंगलवार को भाजपा ने राज्य के 7 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए। इससे पहले सोमवार को 11 जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए थे और पिछले सप्ताह 5 जिलों में जिलाध्यक्ष बदले गए थे।

अब तक राजस्थान के 23 जिलों में भाजपा नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। मंगलवार को घोषित जिलाध्यक्षों में चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, राजसमंद और बांसवाड़ा शामिल हैं।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

➡️ चूरू – बसंत शर्मा
➡️ सीकर – मनोज बाटड़
➡️ पाली – सुनील भंडारी
➡️ जालौर – जसराज पुरोहित
➡️ जैसलमेर – दलपत हिंगड़ा (मेघवाल)
➡️ राजसमंद – जगदीश पालीवाल
➡️ बांसवाड़ा – पूंजीलाल गायरी

44 जिलों में होने हैं बदलाव, अब तक 23 नाम घोषित

भाजपा संगठन के मुताबिक, राजस्थान में कुल 44 जिलों में पार्टी अध्यक्ष बनाए जाते हैं। अब तक 23 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है और बाकी 21 जिलों में जल्द ही नए नाम तय किए जाएंगे। संगठन की योजना है कि 31 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां पूरी कर दी जाएं।

चुनावी रणनीति के तहत संगठन में बदलाव

राजस्थान में भाजपा इन बदलावों के जरिए चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश कर रही है। पार्टी का फोकस युवा और ऊर्जावान नेतृत्व को आगे लाने पर है। हाल ही में बदले गए जिलाध्यक्षों में कई युवा और समाज के अलग-अलग वर्गों से आने वाले चेहरे शामिल किए गए हैं।

सोमवार को 11 जिलों में हुए थे बदलाव

इससे पहले सोमवार को भाजपा ने हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए थे।

भाजपा की चुनावी तैयारी तेज

राजस्थान में भाजपा का ये संगठनात्मक बदलाव साफ संकेत देता है कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी तैयारी में जुट गई है। जिलाध्यक्षों की नई नियुक्तियों से भाजपा स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में बाकी जिलों में भी नए जिलाध्यक्ष घोषित किए जाएंगे, जिससे पार्टी अपने चुनावी अभियान को और तेज कर सके।